menu-icon
India Daily

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में रहस्यमयी बीमारी से हाहाकार, अब तक 15 लोगों की मौत, गृह मंत्रालय ने गठित की जांच टीम

पिछले 45 दिनों के भीतर बुढाल गांव में तीन आपस में जुड़े हुए परिवारों के 15 लोगों की मौत हो चुकी है. इस रहस्यमयी बीमारी में पीड़ितों को बुखार, दर्द, उल्टी और बेहोशी की समस्या होती है और लक्षण दिखने के कुछ दिनों के भीतर ही मरीज की मृत्यु हो रही है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
mysterious disease in Rajouri

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के बुढाल गांव में एक रहस्यमयी बीमारी ने अब तक 15 लोगों की जान ले ली है, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई है. गृह मंत्रालय ने इस गंभीर स्थिति को देखते हुए एक जांच टीम गठित की है. 

रहस्यमयी बीमारी का प्रकोप

पिछले 45 दिनों के भीतर बुढाल गांव में तीन आपस में जुड़े हुए परिवारों के 15 लोगों की मौत हो चुकी है. इस रहस्यमयी बीमारी में पीड़ितों को बुखार, दर्द, उल्टी और बेहोशी की समस्या होती है और लक्षण दिखने के कुछ दिनों के भीतर ही मरीज की मृत्यु हो रही है.

जनवरी 12, 2025 को एक परिवार के 10 सदस्य बीमार हुए, जिनमें से 5 बच्चों की मृत्यु हो गई और 1 बच्चा गंभीर स्थिति में है.

सामुदायिक भोजन बना कारण?
घटनाओं की शुरुआत 7 दिसंबर, 2024 से हुई जब सामुदायिक भोजन के बाद एक परिवार के सात लोग बीमार पड़े, जिनमें से पांच की मौत हो गई. इसके बाद 12 दिसंबर को एक अन्य संबंधित परिवार के नौ सदस्य प्रभावित हुए, जिनमें तीन लोगों की जान चली गई. पुलिस ने एहतियातन प्रभावित परिवारों के तीन घरों को सील कर दिया है, जो करीब 1.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं.

गृह मंत्रालय की कार्रवाई
गृह मंत्री अमित शाह ने इस स्थिति पर गंभीर रुख अपनाते हुए एक अंतर-मंत्रालयीय जांच टीम गठित करने के आदेश दिए हैं. जम्मू-कश्मीर सरकार ने स्पष्ट किया है कि यह घटना किसी संक्रामक बीमारी से जुड़ी नहीं है और इसका कोई सार्वजनिक स्वास्थ्य खतरा नहीं है.

जांच का उद्देश्य:

  • प्रभावित क्षेत्र में जाकर बीमारी के कारणों का पता लगाना.
  • पीड़ितों को तत्काल राहत प्रदान करना.
  • भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाना.

सरकार का बयान और अगले कदम

विशेषज्ञों को देश के प्रमुख संस्थानों से बुलाया गया है ताकि बीमारी के मूल कारणों की जांच की जा सके.
जांच टीम 19 जनवरी को बुढाल गांव पहुंचेगी और स्थानीय प्रशासन के सहयोग से राहत और बचाव कार्य करेगी.

स्थानीय प्रतिक्रिया और सवाल
घटना ने पूरे क्षेत्र में डर और चिंता का माहौल बना दिया है. हालांकि सरकार के दावों के बावजूद, समुदाय बीमारी के मूल कारणों और सामुदायिक भोजन की सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रहा है.