रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर में एक कार्यक्रम के दौरान मुगल शासकों पर जबरदस्त हमला बोला. उन्होंने महाराणा प्रताप और छत्रपति शिवाजी का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत के ऐतिहासिक नायक धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं करते थे. उनके इस बयान ने देश में व्यापक चर्चा छेड़ दी है.
मुगल शासकों पर सवाल
#WATCH | Chhatrapati Sambhaji Nagar, Maharashtra: Defence Minister Rajnath Singh says, "Our ideals were not at all anti-Islam and anti-Muslim. Hakim Khan Suri fought with Maharana Pratap in the battle of Haldighati against the Mughals. There were people from the Muslim community… pic.twitter.com/9HI6NhUoqk
— ANI (@ANI) April 18, 2025
मुस्लिम समाज का अपमान
रक्षा मंत्री ने मुगल समर्थकों पर निशाना साधते हुए कहा, "क्या उन्हें लगता है कि बाबर, तैमूर, औरंगज़ेब, गौरी और गज़नवी के समर्थन से उन्हें मुस्लिम समाज का समर्थन मिल जाएगा? वे ऐसा करके देश के मुस्लिमों का भी अपमान कर रहे हैं." उन्होंने जोर देकर कहा, "हम मज़हब की राजनीति नहीं करते हैं, मेरे लिए सभी भारतीय समान हैं."
ऐतिहासिक उदाहरण
राजनाथ सिंह ने ऐतिहासिक तथ्यों का हवाला देते हुए कहा, "हमारे आदर्श इस्लाम विरोधी बिल्कुल नहीं थे. हकीम खान सूरी ने हल्दीघाटी के युद्ध में महाराणा प्रताप के साथ मुगलों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी. छत्रपति शिवाजी महाराज की सेना में भी मुस्लिम समाज के लोग थे." यह बयान भारतीय इतिहास में समावेशी नेतृत्व को रेखांकित करता है.