menu-icon
India Daily

'लड़की बत्तमीज, उसे फांसी पर लटका दो', मेरठ में पति की हत्या करने वाली महिला के पिता ने बेटी के लिए मांगी सजा

पीड़ित सौरभ राजपूत ने 2016 में मुस्कान रस्तोगी से प्रेम विवाह किया था. वह पिछले तीन सालों से मुस्कान और अपनी पांच साल की बेटी के साथ मेरठ में किराए के मकान में रह रहा था. पुलिस के मुताबिक सौरभ को आखिरी बार 4 मार्च को देखा गया था, जिस दिन उसकी हत्या हुई थी.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Meerut News
Courtesy: Social Media

मेरठ की जिस महिला ने कथित तौर पर अपने प्रेमी की मदद से अपने पति की हत्या की उसने अपने माता-पिता के सामने कबूल किया कि उसने यह अपराध इसलिए किया क्योंकि उसका पति उसे ड्रग्स लेने से रोकता था. पिता के अनुसार, महिला के प्रेमी ने उसके पति की हत्या करने और उसके शव को सीमेंट से भरे ड्रम में बंद करने में उसकी मदद की थी, जब उनका अफेयर शुरू हुआ था तब उसने उसे ड्रग्स की लत लगा दी थी. पिता ने यह भी कहा कि उनकी बेटी, जिसका नाम मुस्कान रस्तोगी है, जीने लायक नहीं है और उसे फांसी दे दी जानी चाहिए. 

पीड़ित सौरभ राजपूत ने 2016 में मुस्कान रस्तोगी से प्रेम विवाह किया था. वह पिछले तीन सालों से मुस्कान और अपनी पांच साल की बेटी के साथ मेरठ में किराए के मकान में रह रहा था. पुलिस के मुताबिक सौरभ को आखिरी बार 4 मार्च को देखा गया था, जिस दिन उसकी हत्या हुई थी. मुस्कान पर अपने प्रेमी साहिल शुक्ला की मदद से सौरभ की हत्या करने का आरोप है. मुस्कान के पिता प्रमोद रस्तोगी ने बताया कि उनकी बेटी ने उनसे कहा था कि सौरभ उसे ड्रग्स नहीं लेने देता था और इसीलिए उसने उसकी हत्या कर दी. 

'मुस्कान ने जीने का अधिकार खो दिया'

सौरभ को अपने बेटे जैसा बताते हुए आरोपी के पिता ने कहा कि मुस्कान ने जीने का अधिकार खो दिया है और उसे फांसी पर लटका देना चाहिए क्योंकि उसने गलत काम किया है. उन्होंने कहा, "मेरी बेटी को जीने का कोई अधिकार नहीं है. उसने मेरी बेटी के लिए करोड़ों की संपत्ति छोड़ी है."

आरोपी की मां कविता रस्तोगी ने बताया कि उनकी बेटी ने 17 मार्च को उन्हें फोन करके बताया कि उसका सौरभ से झगड़ा हो गया है. उसने यह भी कहा कि वह उसके घर आकर उसे इस बारे में विस्तार से बताएगी. मुस्कान जब घर पहुंची तो वह अपनी मां से लिपटकर रोने लगी. जब उसकी मां ने पूछा कि क्या हुआ तो मुस्कान ने बताया कि सौरभ को उसके परिवार के लोगों ने चाकू से गोदकर मार डाला.

मुस्कान के परेशान पिता ने उसे पुलिस स्टेशन ले जाकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने का फैसला किया. रास्ते में जब प्रमोद ने मुस्कान से दोबारा पूछताछ की तो उसने कबूल कर लिया कि उसने और उसके प्रेमी साहिल ने मिलकर सौरभ की हत्या की है. मुस्कान के पिता के अनुसार, साहिल ने कक्षा 8 तक उनके साथ पढ़ाई की थी और 2019 में सोशल मीडिया के माध्यम से उनसे फिर से जुड़ा था.

हत्या कैसे हुई?

पूछताछ के दौरान गिरफ्तार किए गए मुस्कान और साहिल ने सौरभ की चाकू घोंपकर हत्या करने की बात कबूल की. ​​4 मार्च की रात को मुस्कान ने कथित तौर पर सौरभ के खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे बेहोश कर दिया. इसके बाद उसने साहिल को अपने घर बुलाया. इसके बाद दोनों ने कसाई के चाकू से सौरभ की छाती पर वार किया और फिर उसका गला रेत दिया. शव को ठिकाने लगाने के प्रयास में उन्होंने उसके हाथ काट दिए, अगले दिन पास के बाजार से एक बड़ा प्लास्टिक का ड्रम, सीमेंट और रेत खरीदा और सौरभ के शव को ड्रम के अंदर बंद करके अपने घर में छिपा दिया.

कैसे हुए हत्या का खुलासा

हत्या का खुलासा तब हुआ जब मुस्कान के माता-पिता ने पुलिस से संपर्क किया और बताया कि उनकी बेटी ने अपराध कबूल कर लिया है. पुलिस ने मुस्कान और साहिल दोनों को गिरफ्तार कर लिया, जो उन्हें उस घर तक ले गए जहां शव छिपा हुआ था. दो घंटे के प्रयास के बावजूद, पुलिस सख्त सीमेंट के कारण ड्रम को खोलने में असमर्थ रही और उसे शवगृह भेजना पड़ा, जहां शव को निकालने के लिए अंततः ड्रम को काटा गया.