menu-icon
India Daily

मुंबई के ओशिवारा में फर्नीचर बाजार में आग

मुंबई के उपनगरीय ओशिवारा में स्थित एक फर्नीचर बाजार में आग लगने से कम से कम दस दुकानें जलकर खाक हो गईं.अधिकारी ने बताया कि स्वामी विवेकानंद मार्ग स्थित बाजार में सुबह करीब साढे ग्यारह बजे लगी आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
market on fire
Courtesy: pinterest

मुंबई के ओशिवारा क्षेत्र में स्थित एक फर्नीचर बाजार में सोमवार की सुबह भीषण आग लग गई. इस आग ने बाजार के बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे भारी तबाही हुई है. फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियाँ घटनास्थल पर पहुंची हैं और आग पर काबू पाने के लिए अभियान जारी है. 

घटना की जानकारी: रिपोर्ट्स के अनुसार, आग के कारण पूरे बाजार में धुआं फैल गया था, और पास-पास की दुकानों से फर्नीचर व अन्य सामान जलने लगे थे. बाजार में आग के फैलने के कारण कई दुकानें और गोदाम जलकर राख हो गए. आग की भीषणता को देखते हुए फायर ब्रिगेड ने कई टीमों को घटनास्थल पर भेजा, ताकि जल्दी से जल्दी आग पर काबू पाया जा सके. 

बचाव कार्य जारी:
सुरक्षा बलों और फायर ब्रिगेड की टीमों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर evacuate करना शुरू कर दिया है. हालांकि, अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन नुकसान का आंकलन किया जा रहा है. फायर डिपार्टमेंट ने बताया कि आग के कारण दुकानों और गोदामों में रखा सामान जलकर खाक हो गया है. 

आग लगने की वजह की जांच:  
आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है. प्रारंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार, शॉर्ट सर्किट या इलेक्ट्रिक उपकरणों की वजह से आग लगने की संभावना जताई जा रही है, लेकिन इसका सही कारण अभी तक सामने नहीं आया है. 

यह घटना मुंबई के ओशिवारा इलाके के लिए एक बड़ा झटका साबित हुई है, जहां कई दुकानें और गोदाम जलकर राख हो गए. हालांकि राहत कार्य जारी है, लेकिन आग के कारण होने वाली संपत्ति की हानि को लेकर अब तक कोई स्पष्ट आंकड़ा सामने नहीं आया है.