सरकार के खिलाफ जंतर-मंतर पर विपक्ष का प्रदर्शन, राहुल गांधी बोले- देश में आज बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा

विपक्षी दलों के नेताओं ने 146 सदस्यों के निलंबन के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है. ऐसे में निलंबित सांसदों ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है.

Avinash Kumar Singh

नई दिल्ली: विपक्षी दलों के नेताओं ने 146 सदस्यों के निलंबन के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है. ऐसे में निलंबित सांसदों ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. इंडिया गठबंधन के बैनर तले तमाम विपक्षी दलों के नेताओं और निलंबित सांसद की ओर से बैनर-पोस्टर और तख्तियां के जरिये अपना विरोध जताया जा रहा है. 

सांसदों के निलंबन के विरोध में इंडिया गठबंधन के नेता एकजुट 

146 सांसदों के निलंबन के खिलाफ राष्ट्रव्यापी धरना प्रदर्शन 

146 सांसदों के निलंबन के खिलाफ इंडिया गठबंधन दलों की ओर से सभी जिला मुख्यालयों में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. बीते दिनों इंडिया गठबंधन दलों की बैठक में यह फैसला लिया गया था कि केंद्र सरकार के खिलाफ 22 दिसंबर को राष्ट्रव्यापी धरना प्रदर्शन किया जाएगा. बीते दिनों सांसदों के निलंबन को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सांसदों के निलंबन के खिलाफ 22 दिसंबर को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. हमने कई निर्णय लिए हैं, जिनमें से एक निलंबित सांसदों पर है. हम इसके खिलाफ लड़ेंगे. यह गलत है. हम इसके खिलाफ लड़ने के लिए एकजुट हुए हैं. हमने एक प्रस्ताव पारित किया है कि निलंबन अलोकतांत्रिक है. लोकतंत्र को बचाने के लिए हम सभी को लड़ना होगा और हम सभी ऐसा करने के लिए तैयार हैं.