menu-icon
India Daily

विपक्ष की बैठक में कांग्रेस का बड़ा बयान, सत्ता या पीएम पद में कोई दिलचस्पी नहीं है

2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा से मुकाबला करने की योजना पर विपक्षी नेता बेंगलुरु में बैठक कर रहे हैं. इस बैठक में कुल 26 दलों के नेता शामिल हैं.

auth-image
Edited By: Manish Pandey
विपक्ष की बैठक में कांग्रेस का बड़ा बयान, सत्ता या पीएम पद में कोई दिलचस्पी नहीं है

नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को बेंगलुरु में हो रही विपक्षी दलों की बैठक में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को सत्ता या पीएम पद में कोई दिलचस्पी नहीं है. बता दें कि इस बैठक में कांग्रेस, टीएमसी, आरजेडी और आम आदमी पार्टी समेत कुल 26 दलों के नेता शामिल हैं.

सूत्रों के अनुसार, मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इस बैठक में हमारा इरादा अपने लिए सत्ता हासिल करना नहीं है. यह हमारे संविधान, लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता और सामाजिक न्याय की रक्षा के लिए है. विभाजनकारी ताकतों के खिलाफ लड़ाई में सभी समान विचारधारा वाले दलों को एक साथ आना चाहिए.

उन्होंने आगे कहा कि राज्य स्तर पर हममें से कुछ लोगों के बीच मतभेद है. ये मतभेद वैचारिक नहीं हैं. ये मतभेद इतने बड़े नहीं हैं कि हम आम आदमी और मध्यम वर्ग, युवाओं, गरीबों, दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों के लिए इन्हें अपने पीछे नहीं रख सकते, जिनके अधिकारों को पर्दे के पीछे चुपचाप कुचला जा रहा है.

सूत्रों के मुताबिक, खड़गे ने विपक्षी दलों की बैठक में कहा कि आम आदमी और मध्यम वर्ग महंगाई से पीड़ित है, युवा बेरोजगारी से पीड़ित हैं और गरीबों, दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों के अधिकारों को कुचला जा रहा है.

खड़गे ने एनडीए बैठक को लेकर बीजेपी पर कटाक्ष किया करते हए कहा कि पार्टी को अचानक अपने सहयोगियों की अहमियत का एहसास हुआ है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को अकेले 303 सीटें नहीं मिलीं. उसने अपने सहयोगियों के वोटों का इस्तेमाल किया और सत्ता में आई और फिर उन्हें त्याग दिया. आज बीजेपी अध्यक्ष और उनके नेता अपने पुराने सहयोगियों से समझौता करने के लिए एक राज्य से दूसरे राज्य भाग-दौड़ कर रहे हैं.