नई दिल्ली: संसद में सुरक्षा उल्लंघन के मुद्दे पर विपक्षी नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलेगा. सूत्रों के मिली जानकारी के मुताबिक कल सुबह 10 बजे संसद में इंडिया गठबंधन के नेताओं की बैठक होगी और राष्ट्रपति से मिलने का समय मांगा जाएगा. इसके अलावा विपक्षी दल सांसद सदन के दोनों सदनों में गृह मंत्री अमित शाह के बयान की भी मांग करेंगे.
संसद की सुरक्षा घेरे में सेंध का मामला सामने आने के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने घटना की उच्च-स्तरीय जांच के आदेश दिए है. लोकसभा अध्यक्ष ने बड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा "आज जो घटना हुई वह हम सभी के लिए चिंता का विषय है और गंभीर भी है. उच्च स्तरीय जांच की जा रही है और उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी. सुरक्षा को लेकर व्यापक समीक्षा की जाएगी. 2001 में भी केंद्रीय अर्धसैनिक बलों और अन्य सुरक्षा बलों ने सामूहिक प्रयास करके संसद पर आतंकी हमले को रोका था. सुरक्षा उपाय में क्या सुधार किए जा सकते हैं, इसका आकलन सदस्यों के साथ चर्चा के बाद किया जाएगा. सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ इस मामले पर चर्चा करूंगा."
संसद पर आतंकी हमले की 22वीं बरसी पर उस समय बड़ी सुरक्षा चूक हुई, जब शून्यकाल के दौरान दो शख्स दर्शक दीर्घा से लोकसभा में कूद पड़े. इसके बाद लोकसभा में अफरातफरी का माहौल हो गया. दर्शक दीर्घा से नीचे कूदने के बाद वह शख्स स्पीकर की कुर्सी की ओर भागने लगा जिसे वहां मौजूद सांसदों ने पकड़ लिया. दोनों आरोपियों को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया है और फिलहाल उनसे पूछताछ जारी है.