menu-icon
India Daily

सिर्फ एक धर्म को निशाना... CM उमर अब्दुल्ला ने वक्फ बिल का किया विरोध

वक्फ संशोधन विधेयक पर जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह विधेयक केवल एक धर्म को निशाना बनाता प्रतीत होता है. वक्फ को निशाना बनाना दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि ऐसा लगता है कि यह कार्रवाई केवल हमारे खिलाफ की जा रही है. हमारे सांसद इस विधेयक का विरोध करेंगे.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
omar abdullah
Courtesy: Social Media

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध किया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि यह एक धर्म को निशाना बनाता है. वक्फ संशोधन बिल 2 लोकसभा में 12 बजे पेश किया जाएगा.  फिर इसपर चर्चा होगी. बीजेपी ने अपने सांसदों को सदन में रहने के लिए व्हिप जारी कर दिया है. 

वक्फ संशोधन विधेयक पर जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह विधेयक केवल एक धर्म को निशाना बनाता प्रतीत होता है. वक्फ को निशाना बनाना दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि ऐसा लगता है कि यह कार्रवाई केवल हमारे खिलाफ की जा रही है .हमारे सांसद इस विधेयक का विरोध करेंगे. 

 

पिछले साल 8 अगस्त को केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने इसे लोकसभा में पेश किया था. विधेयक संयुक्त समिति को भेजा गया था. फिर इसे 30 जनवरी को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को सौंप दी गई. वक्फ संशोधन बिल को लेकर विपक्ष विरोध कर रहा है. 

विपक्षी दल करेंगे बैठक

वक्फ संशोधन बिल पर कांग्रेस समेत सभी पार्टियां बैठक करेंगी. ये बैठक शाम में होने वाली है. सूत्रों के मुतबिक लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वक्फ बिल पर चर्चा में शामिल हो सकती हैं.