नई दिल्ली: मध्य प्रदेश कांग्रेस विधायक दल का नेता कौन होगा इसका फैसला पार्टी हाईकमान पर छोड़ा गया है. भोपाल में कांग्रेस कार्यालय में हुई विधायक दल की बैठक के बाद कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि पार्टी हाईकमान राज्य में विधायक दल के नेता का चयन करेगा.
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने बड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा "पार्टी का केंद्रीय नेता राज्य में विधायक दल के नेता का फैसला करेगा. हमारे सभी नवनिर्वाचित विधायकों ने विधायक दल के नेता के चयन का फैसला हमारे केंद्रीय नेतृत्व पर छोड़ दिया है. विधायक दल के नेता पर फैसला लेने से पहले कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला और जितेंद्र सिंह हमारे सभी विधायकों के साथ व्यक्तिगत रूप से बैठेंगे. उसके बाद कांग्रेस आलाकमान जीसे यह जिम्मेदारी सौंपेगा. वह विधायक दल का नेता होगा."
#WATCH | Bhopal: On Madhya Pradesh Congress meeting, Congress leader Digvijaya Singh says, "All MLAs have given this responsibility (to decide the leader of the legislative party) to the Central leaders. Congress leader Randeep Singh Surjewala and Jitendra Singh will talk to the… pic.twitter.com/MmRUJMiXiq
— ANI (@ANI) December 14, 2023
प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की गैरमौजूदगी में एआईसीसी के विशेष पर्यवेक्षक जितेंद्र सिंह और रणदीप सुरजेवाला की देखरेख में विधायक दल की बैठक हुई. जिसमें सर्वसम्मति से एक लाइन का प्रस्ताव पास हुआ कि विधायक दल के नेता का चयन पार्टी हाईकामन पर छोड़ा जाता है. बैठक के वरिष्ठ विधायक राम निवास रावत ने प्रस्ताव रखा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और केंद्रीय नेतृत्व विधायक दल के नेता का चयन करें. इस प्रस्ताव का समर्थन कांग्रेस विधायक हीरा अलावा ने किया. अब मध्य प्रदेश का नेता विपक्ष कौन होगा, यह फैसला कांग्रेस हाईकमान करेगा.