Kishtwar Encounter: जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ के चत्तरू में शुक्रवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में सेना के 2 जवान शहीद हो गए और 2 घायल हो गए. सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को घेर लिया है और मुठभेड़ अभी जारी है.
जैश के तीन आतंकी मौजूद
Kishtwar Encounter Update | Two India Army Soldiers lost their lives in Kishtwar Encounter: White Knight Corps
— ANI (@ANI) September 13, 2024
Two other Indian Army soldiers have been injured in the encounter with terrorists and are undergoing treatment pic.twitter.com/DH6jNRLIKS
#WATCH | J&K: Visuals from the Chatroo area of Kishtwar
— ANI (@ANI) September 13, 2024
Four Indian Army soldiers have been injured in the ongoing encounter with terrorists here
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/hxQXlOwuC8
दो दिन पहले मारे गए दो आतंकी
दो दिन पहले उधमपुर में सुरक्षाबलों के एनकाउंटर में 2 आतंकी ढेर हो गए थे. सेना ने बताया कि आर्मी के फर्स्ट पैरा के जवानों को बुधवार की सुबह उधमपुर के खंडरा टॉप के जंगलों में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया.
दोपहर 12.50 बजे आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग की. जवाब में जवानों ने भी फायरिंग की. करीब चार घंटे चले इस एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया. बता दें कि 18 सितंबर को जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान होना है. चुनाव से पहले राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.