menu-icon
India Daily

किश्तवाड़ में सेना और अतंकियों की मुठभेड़ जारी, 2 जवान शहीद, 2 घायल

जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ के चत्तरू में शुक्रवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में सेना के 2 जवान शहीद हो गए और 2 घायल हो गए. सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को घेर लिया है और मुठभेड़ अभी जारी है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Kishtwar encounter
Courtesy: ani

Kishtwar Encounter: जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ के चत्तरू में शुक्रवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में सेना के 2 जवान शहीद हो गए और 2 घायल हो गए. सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को घेर लिया है और मुठभेड़ अभी जारी है.

जैश के तीन आतंकी मौजूद

सेना को इलाके में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली थी जिसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया. तभी आतंकियों और जवानों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई जिसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया और तीन जवान घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान एक और जवान की मौत हो गई. 

 

दो दिन पहले मारे गए दो आतंकी
दो दिन पहले उधमपुर में सुरक्षाबलों के एनकाउंटर में 2 आतंकी ढेर हो गए थे. सेना ने बताया कि आर्मी के फर्स्ट पैरा के जवानों को बुधवार की सुबह उधमपुर के खंडरा टॉप के जंगलों में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया.

दोपहर 12.50 बजे आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग की. जवाब में जवानों ने भी फायरिंग की.  करीब चार घंटे चले इस एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया. बता दें कि 18 सितंबर को जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान होना है. चुनाव से पहले राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.