ओमप्रकाश राजभर ने INDI गठबंधन पर साधा निशाना, बोले- विपक्ष के नेता ED-CBI से इतना डरते क्यों हैं?

OP Rajbhar Attack on INDI Alliance: सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने विपक्षी गठबंधन पर सियासी वार करते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि विपक्षी नेता डर की वजह से एक हुए हैं.

Omprakash Rajbhar Attack on INDI Alliance: सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar ) ने विपक्षी गठबंधन पर जोरदार सियासी प्रहार किया है. गोंडा पहुंचे ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि महिला आरक्षण लागू करने में 4 से 5 पांच साल लग जाएगा. जब कांग्रेस (Congress) की सरकार थी, तब वो साहस नहीं जुटा पाए. आज विरोध की बात करने वाले अपने गिरेबान में झांक कर देखें. वहीं अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर निशाना साधते हुए राजभर ने कहा कि अखिलेश मुख्यमंत्री थे तब उनको जातिवाद जनगणना याद नहीं आई.

'डर की वजह से एक हुए विपक्षी नेता'

ओपी राजभर ने 'इंडिया' गठबंधन को ईस्ट इंडिया कंपनी बताते हुए कहा कि सभी लोग ईडी और सीबीआई की डर से इकट्ठा हुए हैं. उन्होंने कहा, 'विपक्ष के सारे नेता ED, CBI से इतना क्यों डरते हैं? हम भी 18 महीने सरकार में थे, हम तो ED, CBI से नहीं डरे. चाहे ममता बनर्जी हों, लालू यादव हों, अखिलेश यादव हों या केसीआर हों सब ED, CBI से डरते हैं. इसी डर से ये सब एक हुए हैं.'

 

'यूपी में ममता बनर्जी, लालू यादव का वोट नहीं'

सुभासपा प्रमुख ने कहा कि आज के तारीख में देश में मोदी जी के मुकाबले कोई अभी कैंडिडेट तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि यूपी में ममता बनर्जी, लालू यादव और केसीआर का कोई वोट नहीं है ना ही कांग्रेस का यूपी में कोई वजूद है. वहीं जब ओमप्रकाश राजभर से सवाल पूछा गया कि क्या वो राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे तो उन्होंने कहा कि हम क्यों जाए किसी के खिलाफ चुनाव लड़ने.

‘पिछड़ों का हक लूटने वाली पार्टी है सपा’

सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी पर सीधा निशाना साधते हुए कहा, ''समाजवादी पार्टी पिछड़ों का हक लूटने वाली पार्टी है. जो अपने बाप और चाचा का ना हुआ वो हमारा होगा क्या आप लोग सोचिए.'' इतना ही नहीं राजभर ने खुद की पार्टी को कांग्रेस से ज्यादा मजबूत बताते हुए कहा कि कांग्रेस के उत्तर प्रदेश में 2 विधायक हैं हमारे 6 विधायक है.

यह भी पढ़ें: PM मोदी का राजस्थान दौरा, जयपुर में बीजेपी की विशाल जनसभा...महिलाएं संभालेंगी की पूरी व्यवस्था

पढ़ें देश से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें