menu-icon
India Daily

Jammu Kashmir Oath Ceremony: उमर अब्दुल्ला 16 अक्टूबर को लेंगे जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ, मनोज सिन्हा ने लिखा पत्र

Jammu Kashmir Oath Ceremony: उमर अब्दुल्ला 16 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले हैं. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पत्र लिखकर शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Jammu Kashmir
Courtesy: Social Media

नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के नेता उमर अब्दुल्ला 16 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले हैं. अब्दुल्ला ने सोमवार को एक्स पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा भेजा गया एक पत्र पोस्ट किया जिसमें उन्हें 16 अक्टूबर को शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया गया है.

अब्दुल्ला को लिखे पत्र में सिन्हा ने कहा, 'मुझे जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला का 11 अक्टूबर, 2024 का पत्र मिला है, जिसमें बताया गया है कि आपको सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया है.मुझे आपको जम्मू-कश्मीर सरकार बनाने और उसका नेतृत्व करने के लिए आमंत्रित करते हुए खुशी हो रही है.'

मनोज सिन्हा ने लिखा पत्र

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा  ने अपने पत्र में कहा कि जैसा कि अलग से तय किया गया है मैं आपको और आपके मंत्रिपरिषद के सदस्यों के रूप में शामिल होने के लिए आपके द्वारा अनुशंसित लोगों को 16 अक्टूबर, 2024 को सुबह 11:30 बजे एसकेआईसीसी श्रीनगर में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाऊंगा. उन्होंने कहा, मैं इस अवसर पर आपके अत्यंत उत्पादक कार्यकाल तथा जम्मू-कश्मीर के लोगों के सर्वोत्तम हित में आपके प्रयासों की सफलता की कामना करता हूं.

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, एनसी नेता ने यह भी बताया कि उन्हें जम्मू-कश्मीर कांग्रेस प्रमुख तारिक हमीद कर्रा, सीपीआई (एम) सचिव जीएन मलिक, आप के राष्ट्रीय सचिव पंकज कुमार गुप्ता और निर्दलीय विधायक प्यारे लाल शर्मा, सतीश शर्मा, मोहम्मद अकरम, रामेश्वर सिंह और मुजफ्फर इकबाल खान से एनसी को समर्थन देने का पत्र मिला है. हाल ही में हुए जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में कुल 90 में से 48 सीटें जीतने वाले एनसी-कांग्रेस गठबंधन ने नई सरकार बनाने की तैयारी कर ली है. एनसी को 42 सीटें मिलीं, जबकि कांग्रेस को छह सीटें मिलीं.