IPL 2025

जम्मू कश्मीर में एक बार फिर 'अब्दुल्ला राज', उमर मंत्रिमंडल में कौन-कौन शामिल?

नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने बुधवार यानी आज जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद शपथ ली है. इसके साथ ही वे इस केंद्र शासित राज्य के पहले सीएम बन गए है. कार्यक्रम श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर (SKICC) में हो रहा है.

Imran Khan claims
Social Media

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद यह जम्मू-कश्मीर में पहली सरकार है. साल 2019 में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद अब्दुल्ला केंद्र शासित प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री बने. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (SKICC) में उमर को सीएम पद की शपथ दिलाई.  राहुल गांधी और अखिलेश यादव सहित विपक्षी भारतीय ब्लॉक के शीर्ष नेता समारोह में शामिल हुए हैं. 

राज्यपाल मनोज सिन्हा ने डिप्टी सीएम के रूप में सुरेंदर चौधरी को शपथ दिलाई है. इनके अलावा मंत्री सकीना इट्टू, जावेद राणा, जावेद डार, सतीश शर्मा को भी शपथ दिलाई गई. शपथ लेने के बाद उमर अब्दुल्ला दोपहर 3:00 बजे एडमिनिस्ट्रेटिव सेक्रेटरी के साथ मीटिंग करेंगे. 

उमर अब्दुल्ला ने ली कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ

इस शपथ समारोह में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा, JKNC प्रमुख फारूक अब्दुल्ला, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती, AAP नेता संजय सिंह, CPI नेता डी राजा सहित INDIA गठबंधन के अन्य नेता यहां मौजूद हैं.
 

उमर मंत्रिमंडल में कौन-कौन शामिल?

  1. इस मंत्रिमंडल में डिप्टी सीएम सुरेंदर चौधरी जो नौशेरा से विधायक हैं. विधानसभा चुनाव में राज्य भाजपा के अध्यक्ष रहे रवींद्र रैना को 7819 वोट से हराया है. आज इन्होंने भी आज शपथ ली है.
  2. मंत्री सकीना इट्टू: डीएस पोरा से विधायक, 1996 में जम्मू-कश्मीर की सबसे युवा विधायक बनी थीं. तब उम्र 26 साल थी. 2008 में जम्मू-कश्मीर से अकेली महिला मंत्री थीं.
  3. मंत्री जावेद राणा: मेंढर से विधायक हैं. 2002 और 2014 में इसी सीट से विधायक बने. पहली बार मंत्री बनाए गए हैं.
  4. मंत्री जावेद अहमद डार: राफियाबाद से चुनाव जीते हैं. पहली बार विधायक बने हैं.
  5. मंत्री सतीश शर्मा: छंब सीट से निर्दलीय विधायक हैं. उमर अब्दुल्ला की नेशनल कॉन्फ्रेंस को समर्थन दिया है। शपथ लेने के बाद उन्होंने 'जय माता दी' का नारा लगाया.

'कांग्रेस मंत्रिमंडल से बाहर नहीं'

बता दें कि आज कांग्रेस के किसी भी विधायक ने उमर के साथ मंत्रीपद की शपथ नहीं ली है. वहीं इस पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि कांग्रेस मंत्रिमंडल से बाहर नहीं है लेकिन उनकी नई सरकार का हिस्सा बनने का फैसला उन्हें करना है. उन्होंने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, 'एनसी (नेशनल कॉन्फ्रेंस) और कांग्रेस के बीच सब कुछ ठीक है, अन्यथा (मल्लिकार्जुन) खड़गे, राहुल (गांधी) और वरिष्ठ कांग्रेस नेता यहां नहीं आते. उनकी उपस्थिति इस बात का संकेत है कि गठबंधन मजबूत है और हम लोगों के लिए काम करेंगे.'

India Daily