‘और लड़ो…’ दिल्ली में BJP की प्रचंड बहुमत के लिए उमर अब्दुल्ला ने AAP-कांग्रेस को बताया जिम्मेदार
दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती शुरू हो गई है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी सरकार बनाती नजर आ रही है. जिसके बाद जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है.
Omar Abdullah on Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव में हुए मतदानों की गिनती जारी है. अब तक सामने आ रहे शुरुआती रुझानों में बीजेपी की 27 सालों बाद वापसी होती नजर आ रही है. इस बार दिल्ली में त्रिकोणीय मुकाबला हुआ. भगवा पार्टी बीजपी, आम आदमी पार्टी और ओल्डेस्ट पार्टी कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के दौरान पूरा जोर लगा दिया.
लोकसभा चुनाव में एक साथ इंडिया गठबंधन के तत्वाधान में लड़ने वाली कांग्रेस और आप ने एक दूसरे के खिलाफ जबरदस्त बयानबाजी भी की. जिसका नतीजा भी रिजल्ट में नजर आ रहे हैं. इसी बीच जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बड़ा बयान दिया है.
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेताओं ने किया कटाक्ष
उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए कटाक्ष भी किया. उन्होंने अपने पोस्ट में एक साधु का वीडियो शेयर करते हुए लिखा 'र लड़ो'. सीएम के इस पोस्ट पर एक और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता ने एक GIF पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि 'और लड़ो, जी भर के लड़ो, समाप्त कर दो एक दूसरे को'.
आम आदमी पार्टी के प्रमुख चेहरे
दिल्ली चुनाव के शुरूआती रुझानों में आम आदमी पार्टी के बड़े चेहरे आतिशी और मनीष सिसोदिया बढ़त से पीछे चल रहे हैं. हालांकि अभी पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की स्थिति बेहतर नजर आ रही है. इस बार नई दिल्ली सीट से आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल बीजेपी उम्मीदवार परवेश वर्मा के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं सीएम आतिशी कालकाजी सीट से रमेश बिधूड़ी के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं. वहीं पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जंगपुरा सीट से तरविंदर सिंह मारवाह के खिलाफ मैदान में हैं. इन तीनों सीटों पर दोनों पार्टियों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है.
दिल्ली की सभी 70 सीटों पर हुए मुकाबले में बीजेपी 43 सीटों पर आगे है. वहीं आम आदमी पार्टी 23 सीटों पर बढ़त के साथ है. हालांकि अभी जब खबर अपडेट की जा रही है तब तक कांग्रेस का खाता भी खुलता नजर नहीं आ रहा है. हालांकि अभी 11 बजे के बादा आंकड़ों में महत्वपूर्ण बदलाव की संभावना जताई जा रही है.