menu-icon
India Daily

Article 370 पर उमर अब्दुल्ला का रिएक्शन, बोले 'सरकार ने देश के साथ किया धोखा'

Jammu Kashmir Article 370: उमर अब्दुल्ला ने कुलगाम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमें कहा गया था कि कश्मीर में अगर बंदूकें हैं, तो अनुच्छेद 370 के कारण हैं.

auth-image
Edited By: Amit Mishra
Article 370 पर उमर अब्दुल्ला का रिएक्शन, बोले 'सरकार ने देश के साथ किया धोखा'

Omar Abdullah Reaction Over Article 370: नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) के उपाध्यक्ष एवं जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने कुलगाम (Kulgam) के मालवान में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान उमर अब्दुल्ला ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा ने कहा था कि अनुच्छेद 370 (Article 370) के हटने के बाद आतंकवाद खत्म हो जाएगा, लेकिन अब भी मुठभेडे़ं हो रही हैं.

केंद्र सरकार पर बरसे उमर

उमर अब्दुल्ला ने कुलगाम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "हमें कहा गया था कि कश्मीर में अगर बंदूकें हैं, तो अनुच्छेद 370 के कारण हैं. अगर कश्मीर में अलग सोच रखने वाले लोग हैं, तो सिर्फ धारा 370 के कारण हैं. अगर धारा 370 हटी तो बंदूकों से राहत मिलेगी और सबकुछ ठीक हो जाएगा. अभी एक हफ्ता भर भी नहीं हुआ है जब इस इलाके में मुठभेड़ हुई थी. 5 लोग मारे गए थे. सरकार ने कहा कि वो आतंकवादी थे, उनमें से 4 ने 2020 में और 5 ने 2021 में हथियार उठाए...ये 2019 के बाद था..."

 

'सरकार ने देश के साथ किया धोखा'

उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यहां सब खुश होंगे तो ये 5 उग्रवादी बने तो ये क्यों बने. ये आपकी (सरकार की) विफलता को दर्शाता है. ये सरकार की नाकामी को दर्शाता है, ये उनके धोखे को दर्शाता है. आपने ना केवल जम्मू कश्मीर के लोगों को धोखा दिया है, बल्कि पूरे मुल्क के साथ धोखा किया है. उन्होंने देश के लोगों को कहा था कि जम्मू कश्मीर में अमन चैन होगा लेकिन नहीं हुआ.

यह भी पढ़ें: आसमान में UFO दिखने के बाद राफेल जेट्स ने की हरकत, वायुसेना एक्टिव...देखें VIDEO

पढ़ें देश से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें