Omar Abdullah Reaction Over Article 370: नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) के उपाध्यक्ष एवं जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने कुलगाम (Kulgam) के मालवान में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान उमर अब्दुल्ला ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा ने कहा था कि अनुच्छेद 370 (Article 370) के हटने के बाद आतंकवाद खत्म हो जाएगा, लेकिन अब भी मुठभेडे़ं हो रही हैं.
उमर अब्दुल्ला ने कुलगाम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "हमें कहा गया था कि कश्मीर में अगर बंदूकें हैं, तो अनुच्छेद 370 के कारण हैं. अगर कश्मीर में अलग सोच रखने वाले लोग हैं, तो सिर्फ धारा 370 के कारण हैं. अगर धारा 370 हटी तो बंदूकों से राहत मिलेगी और सबकुछ ठीक हो जाएगा. अभी एक हफ्ता भर भी नहीं हुआ है जब इस इलाके में मुठभेड़ हुई थी. 5 लोग मारे गए थे. सरकार ने कहा कि वो आतंकवादी थे, उनमें से 4 ने 2020 में और 5 ने 2021 में हथियार उठाए...ये 2019 के बाद था..."
#WATCH जम्मू एवं कश्मीर: नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कुलगाम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "हमें कहा गया था कि कश्मीर में अगर बंदूकें हैं, तो अनुच्छेद 370 के कारण हैं। अगर कश्मीर में अलग सोच रखने वाले लोग हैं, तो सिर्फ धारा 370 के कारण हैं। अगर धारा 370… pic.twitter.com/25PgmjluTG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 20, 2023
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यहां सब खुश होंगे तो ये 5 उग्रवादी बने तो ये क्यों बने. ये आपकी (सरकार की) विफलता को दर्शाता है. ये सरकार की नाकामी को दर्शाता है, ये उनके धोखे को दर्शाता है. आपने ना केवल जम्मू कश्मीर के लोगों को धोखा दिया है, बल्कि पूरे मुल्क के साथ धोखा किया है. उन्होंने देश के लोगों को कहा था कि जम्मू कश्मीर में अमन चैन होगा लेकिन नहीं हुआ.
यह भी पढ़ें: आसमान में UFO दिखने के बाद राफेल जेट्स ने की हरकत, वायुसेना एक्टिव...देखें VIDEO