नई दिल्ली: अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव को लेकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने एक बड़ा बयान दिया है. ओम प्रकाश राजभर के इस बयान के बाद यूपी में सियासत हाई हो चुकी है. दरअसल ओम प्रकाश राजभर ने यह दावा किया है कि शिवपाल यादव किसी भी वक्त बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.
अखिलेश यादव सैफई जाएंगे
ओम प्रकाश राजभर ने इस दौरान यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर भी हमला बोला है. अखिलेश यादव को लेकर राजभर ने कहा है कि हार के बाद अखिलेश यादव वापस सैफई जाएंगे. वहीं, दारा सिंह चौहान पर स्याही फेंकने की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि स्याही फेंकने वाला सपा का आदमी हैं और उपचुनाव के बाद वह योगी कैबिनेट में शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें: लोकसभा स्पीकर ने पटना के DM और SSP को दिल्ली किया तलब, जानें क्या है पूरा मामला