'ओलंपिक गोल्ड मेरा सपना', विनेश के चुनाव लड़ने के फैसले से दुखी हैं चाचा महावीर फोगाट

पेरिस से लौटने पर विनेश फोगाट का जोरदार स्वागत किया गया. कांग्रेस के नेताओं से मिलीं. राहुल गांधी से मुलाकात के बाद ये कंफर्म हो गया था कि विनेश कांग्रेस ज्वाइन करने वाली हैं. वे बजरंग पूनिया के साथ कांग्रेस पार्टी में शामिल हुईं. 

Social Medai
India Daily Live

रेसलर विनेश फोगाट ने हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है. कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट के मुताबिक, महिला पहलवान विनेश फोगाट को राज्य की जुलाना विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है. हालांकि चाचा उनके राजनीति में आने के फैसले से खुश नहीं हैं. 

ओलंपियन पहलवान और जुलाना से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगट के चाचा महावीर फोगट ने कहा कि उसने पेरिस ओलंपिक में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन फाइनल में उसे अयोग्य घोषित कर दिया गया. मेरी निजी राय है कि उसे 2028 ओलंपिक में भाग लेना चाहिए.

स्वर्ण पदक मेरा सपना

उन्होंने कहा कि स्वर्ण पदक मेरा सपना है, उसे नहीं मिला लेकिन भारत के लोगों ने उसे अपार प्यार दिया और लोगों को उससे स्वर्ण की उम्मीद थी. लोग निराश थे...उसने जो फैसला लिया है, उससे मैं दुखी हूं. लेकिन अगर उसने 2028 ओलंपिक के बाद यह फैसला लिया होता, तो बेहतर होता.

बजरंग पूनिया के साथ कांग्रेस पार्टी में शामिल

पेरिस लौटने पर विनेश फोगाट का जोरदार स्वागत किया गया. कांग्रेस के नेताओं से मिलीं. राहुल गांधी से मुलाकात के बाद ये कंफर्म हो गया था कि विनेश कांग्रेस ज्वाइन करने वाली हैं. वे बजरंग पूनिया के साथ कांग्रेस पार्टी में शामिल हुईं. 

विनेश फोगाट हरियाणा के जुलाना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं. इसके बाद विनेश ने अपने पति के पैतृक गांव बक्ता खेड़ा से चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की. बता दें कि बबीता फोगाट पहले से ही बीजेपी से जुड़ी हुई हैं.