रेसलर विनेश फोगाट ने हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है. कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट के मुताबिक, महिला पहलवान विनेश फोगाट को राज्य की जुलाना विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है. हालांकि चाचा उनके राजनीति में आने के फैसले से खुश नहीं हैं.
ओलंपियन पहलवान और जुलाना से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगट के चाचा महावीर फोगट ने कहा कि उसने पेरिस ओलंपिक में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन फाइनल में उसे अयोग्य घोषित कर दिया गया. मेरी निजी राय है कि उसे 2028 ओलंपिक में भाग लेना चाहिए.
उन्होंने कहा कि स्वर्ण पदक मेरा सपना है, उसे नहीं मिला लेकिन भारत के लोगों ने उसे अपार प्यार दिया और लोगों को उससे स्वर्ण की उम्मीद थी. लोग निराश थे...उसने जो फैसला लिया है, उससे मैं दुखी हूं. लेकिन अगर उसने 2028 ओलंपिक के बाद यह फैसला लिया होता, तो बेहतर होता.
#WATCH | Charkhi Dadri, Haryana: Olympian wrestler and Congress candidate from Julana, Vinesh Phogat's uncle Mahavir Phogat says, "...She did very well in Paris Olympics but got disqualified in the final. It is my personal opinion that she should participate in 2028 Olympics.… pic.twitter.com/dpBUhLvfYZ
— ANI (@ANI) September 10, 2024
पेरिस लौटने पर विनेश फोगाट का जोरदार स्वागत किया गया. कांग्रेस के नेताओं से मिलीं. राहुल गांधी से मुलाकात के बाद ये कंफर्म हो गया था कि विनेश कांग्रेस ज्वाइन करने वाली हैं. वे बजरंग पूनिया के साथ कांग्रेस पार्टी में शामिल हुईं.
विनेश फोगाट हरियाणा के जुलाना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं. इसके बाद विनेश ने अपने पति के पैतृक गांव बक्ता खेड़ा से चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की. बता दें कि बबीता फोगाट पहले से ही बीजेपी से जुड़ी हुई हैं.