फिर मंहगा हो गया LPG सिलेंडर, आपके राज्य में बढ़ी कीमतें, चेक करें नई दरें

तेल कंपनियों ने जनता को महंगाई का एक बार फिर से झटका दे दिया है. तेल विपणन कंपनियों ने वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में संशोधन किया है. दिल्ली में आज यानी 1 सितंबर से 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम 39 रुपये बढ़ गए हैं. वहीं 19 किलो वाले वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की दिल्ली खुदरा ब्रिकी कीमत आज से 1691.50 रूपये होगी.

Social Media
India Daily Live

LPG price hike: एलपीजी गैस सिलेंडर पर एक बार फिर महंगाई की मार पड़ी है. आज यानी 1 सितंबर से आयल कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. एलपीजी सिलेंडर में बढ़ोतरी 19 केजी वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर में ही की गई है. ऑयल कंपनियों ने 14 KG वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

वहीं इन कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अब नई कीमतें भी सामने आ गई है. नई कीमतों के मुताबिक 1 सितंबर यानी आज से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर में 39 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है. इजाफे के बाद दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत स1,691.50 रुपये हो गई है.


फिर मंहगा हो गया LPG सिलेंडर

इंडियन ऑयल कंपनी की वेबसाइट में दी गई जानकारी के अनुसार एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में की गई बढ़ोतरी 1 सितंबर से लागू हो गई है. यानी तेल कंपनियों ने जनता को महंगाई का एक बार फिर से झटका दे दिया है. इस इजाफे के बाद मुंबई में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1605 रुपए से बढ़कर 1644 हो गई है.