menu-icon
India Daily

तेल, सोना और शेयर बाजार; इब्राहिम रईसी की मौत से भारत पर कितना पड़ेगा असर?

Ibrahim Raisi Death Impact On India: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत का भारत के कारोबार पर क्या असर पड़ेगा? क्या कच्चे तेल, गोल्ड रेट, शेयर बाजार प्रभावित होगा? आइए, इन सवालों के जवाब जानते हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Oil gold stock markets know Ibrahim Raisi death impact on India

Ibrahim Raisi Death Impact On India: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत का असर भारत और ग्लोबल मार्केट पर पड़ना तय माना जा रहा है. न सिर्फ कारोबार बल्कि रईसी की मौत का असर ग्लोबल पॉलिटिक्स पर भी पड़ सकता है. रविवार देर शाम एक हेलिकॉप्टर हादसे में इब्राहिम रईसी, विदेश मंत्री हुसैन आमिर अब्दुल्लाहाई, पूर्वी अजरबैजान के गवर्नर मालेक रहमती समेत 9 लोगों की मौत हो गई थी. कहा जा रहा है कि राष्ट्रपति रईसी की मौत का ग्लोबल लेवल पर असर होगा.

माना जा रहा है कि रईसी की मौत का असर कच्चे तेल और सोने की कीमतों पर पड़ना तो तय है.साथ ही शेयर मार्केट पर भी इसका असर पड़ सकता है. मार्केट के अलावा, रईसी की मौत का असर भारत के साथ ईरान के संबंधों पर भी पड़ना तय माना जा रहा है. हाल ही में भारत और ईरान के बीच हुए चाबहार पोर्ट को लेकर समझौते पर अमेरिका ने आपत्ति जताई थी. 

रईसी की मौत का भारत पर क्या असर?

दरअसल, हाल ही में भारत ने ईरान के चाबहार बंदरगाह को अगले 10 साल तक के लिए लीज पर लिया है. भारत की ओर से मध्य एशिया के साथ कारोबार बढ़ाने के लिए ये डील फाइनल की गई है. काफी वक्त से ये डील फाइनल नहीं हो पा रही थी, क्योंकि अमेरिका की ओर से ईरान पर संदिग्ध परमाणु गतिविधियों को लेकर बैन लगाया गया था. अब जब भारत और ईरान के बीच ये समझौता हुआ, तो अमेरिका ने इस डील की आलोचना भी की. हालांकि, भारत की ओर से अमेरिका को बड़ी मानसिकता अपनाने की सलाह दी गई थी.

अब कहा जा रहा है कि चाबहार पोर्ट समझौते पर रईसी की मौत का असर पड़ेगा. भारत, भारी संख्या में ईरान से कच्चे तेल का खरीदार रहा है. अगर रईसी की मौत के बाद खरीदारी या आपूर्ति बाधित होती है, तो इसका भारत पर जबरदस्त प्रभाव पड़ सकता है.

रईसी की मौत के तुरंत बाद कच्चे तेल की कीमतों में आई तेजी

रविवार शाम को राष्ट्रपति रईसी की हेलिकॉप्टर हादसे में मौत हुई और कुछ घंटे बाद ही यानी सोमवार को एशियाई मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी देखी गई. कहा जा रहा है कि अगर ईरान की ओर से राष्ट्रपति रईसी की मौत के बाद कच्चे तेल के उत्पादन और आपूर्ति पर असर पड़ता है तो फिर कच्चे तेल के मार्केट में अस्थिरता आ सकती है. 

गोल्ड के रेट और शेयर मार्केट पर रईसी की मौत का असर

कच्चे तेल के मार्केट के अलावा, रईसी की मौत का असर गोल्ड के रेट और शेयर मार्केट पर भी पड़ना तय माना जा रहा है. माना जाता है कि इस तरह की स्थितियां गोल्ड के रेट और शेयर मार्केट पर असर डालती हैं. जब भी युद्ध या फिर इस तरह की स्थितियां आती हैं, तो इन्वेस्टर्स लगातार धातुओं में इन्वेस्ट करने लगते हैं, जिससे धातुओं की कीमतों में उछाल आता है. रईसी की मौत का असर इस क्षेत्र में दिखने भी लगा है. सोमवार को सोने के रेट में मजबूती देखी गई. इसके अलावा, शेयर मार्केट में भी  उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. ईरानी राष्ट्रपति की मौत के बाद सोमवार को शेयर मार्केट में कारोबार सपाट दिखा. 

रईसी की मौत का ग्लोबल पॉलिटिक्स पर असर

रविवार देर शाम तेहरान से करीब 600 किलोमीटर दूर जोल्फा में जब इब्राहिम रईसी का हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ, तब इस खबर ने दुनिया में हलचल मचा दी. हलचल ऐसी कि कई देशों के प्रमुख ने हादसे को लेकर हैरानी जताई, तो वहीं इजराइल ने इस घटना में किसी तरह का हाथ होने से इनकार करता दिखा. अब रईसी की मौत का अलग-अलग जानकार अपने-अपने तरीके से विश्लेषण कर रहे हैं. ऐसा इसलिए भी क्योंकि दुनिया के कई देश युद्ध के मोर्चे पर हैं. इनमें ईरान भी शामिल है. ईरान की इजराइल से तनातनी बरकरार है. इजराइल और हमास के जंग में ईरान हमेशा से हमास का समर्थक रहा है. वहीं, रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग में ईरान ने रूस का ही सपोर्ट किया है. ऐसे में ईरान के नए राष्ट्रपति इन मामलों से कैसे निपटते हैं, इस पर दुनिया की नजर बनी रहेगी. मतलब रईसी की मौत और नए राष्ट्रपति के चुनाव का असर ग्लोबल पॉलिटिक्स पर पड़ता तय माना जा रहा है.