Puri Violence: ओडिशा के पुरी जिले के बलंगा इलाके में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. रविवार सुबह दो किशोरों को न सिर्फ पीटा गया बल्कि बिजली के खंभे से बांधकर सिगरेट से जलाया गया और जबरन पेशाब पिलाया गया. दोनों पीड़ितों की उम्र महज 16 साल है.
गांव के मेले में हुई कहासुनी बनी हिंसा की वजह
बता दें कि यह शर्मनाक घटना शनिवार शाम को कोटकसांगा और प्रधान साही गांव के लोगों के बीच मेला दौरान हुए विवाद का नतीजा थी. झगड़ा इतना बढ़ गया कि देर रात कोटकसांगा से गुजर रहे बीरट साही गांव के दो लड़कों को स्थानीय लोगों ने रोका, यह सोचकर कि वे विरोधी गांव प्रधान साही से हैं.
पीड़ितों की दर्दनाक कहानी, 'हम दया की भीख मांगते रहे'
एक पीड़ित ने बताया, ''उन्होंने हमें बिजली के खंभे से बांध दिया, सिगरेट से जलाया और हमें पेशाब पीने पर मजबूर किया. हम बार-बार कह रहे थे कि हम बीरट साही से हैं, लेकिन किसी ने नहीं सुनी.'' दूसरे पीड़ित ने कहा, ''करीब 50 लोग वहां थे, लेकिन कोई भी मदद को आगे नहीं आया. लोग सिर्फ मोबाइल से फोटो और वीडियो खींचते रहे. करीब आधे घंटे तक हमें प्रताड़ित किया गया, फिर छोड़ दिया गया.''
पुलिस एक्शन में, दो आरोपी हिरासत में
वहीं घटना को लेकर बलंगा थाने के प्रभारी दिव्यरंजन पांडा ने कहा, ''हमें पीड़ितों से लिखित शिकायत मिली है. बता दें कि घटना के बाद दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. साथ ही वायरल वीडियो की जांच की जा रही है ताकि बाकी आरोपियों की पहचान हो सके. दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.''
ग्रामीणों का आक्रोश, थाने घेरने की चेतावनी
इसके अलावा, बीरट साही गांव के निवासी इस घटना से गुस्से में हैं. ज्योति प्रकाश परिदा ने कहा, ''हम इस बर्बरता की कड़ी निंदा करते हैं. अगर दोषियों को जल्द नहीं पकड़ा गया तो हम थाने का घेराव करेंगे.''