भारत के ओडिशा राज्य में स्थित पारादीप फिशिंग पोर्ट पर गुरुवार शाम एक भयानक अग्निकांड ने तबाही मचा दी. जगतसिंहपुर जिले के इस बंदरगाह पर लगी आग में कम से कम 12 नावें जलकर पूरी तरह नष्ट हो गईं. इस घटना का एक डरावना वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आग की लपटें और धुएं का गुबार साफ देखा जा सकता है.
कोई हताहत नहीं
अच्छी बात यह रही कि इस अग्निकांड में अभी तक किसी के घायल होने या जान गंवाने की खबर नहीं मिली है. हालांकि, नावों के जलने से मछुआरों और बंदरगाह से जुड़े लोगों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है. जानकारी के मुताबिक, प्रत्येक नाव में 3000 लीटर से अधिक डीजल मौजूद था, जिसने आग को और भयावह बना दिया.
#WATCH जगतसिंहपुर, ओडिशा: पारादीप फिशिंग पोर्ट पर कई नावों में आग लगी। आग बुझाने का काम जारी है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/tNCPqLEZyA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 6, 2025
कैसे लगी आग
हालांकि आग लगने का सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन स्थानीय सूत्रों के हवाले से कलिंगा टीवी ने बताया कि यह हादसा एक मछली पकड़ने वाली नाव 'पीता मटंका आशीर्वाद' में आग लगने से शुरू हुआ. इसके बाद आग तेजी से पास खड़ी अन्य डीजल से चलने वाली नावों तक फैल गई. ये सभी नावें नेहरू बंगला मछली पकड़ने वाले बंदरगाह के जेटी नंबर 1 पर खड़ी थीं. नावों में मौजूद ज्वलनशील पदार्थ जैसे डीजल, मछली पकड़ने के जाल और रसोई गैस सिलेंडर ने आग को और बढ़ावा दिया.
आग पर काबू पाने की कोशिश
आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया. पारादीप के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (ADM) निरंजन बेहरा ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, "पारादीप फिशिंग हार्बर में लगी आग अब नियंत्रण में है." उन्होंने यह भी कहा कि किसी के हताहत होने की आशंका नहीं है. मौके पर 10-12 दमकल गाड़ियां तैनात की गई थीं, जिन्होंने आग पर काबू पाने में अहम भूमिका निभाई.