menu-icon
India Daily

मोहन चरण माझी ने ली नए सीएम पद की शपथ, जानें कैबिनेट में किस-किस मंत्री को मिली जगह

Odisha New CM Swearing-in Ceremony: मुख्यमंत्री सहित कुल 22 मंत्रियों के साथ, ओडिशा विधानसभा भाजपा के नेतृत्व में एक नए युग की शुरुआत करने जा रही है. विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत नवीन पटनायक के नेतृत्व वाले बीजू जनता दल (बीजेडी) के 24 साल के शासन का अंत है. ओडिशा में सीएम मोहन चरण माझी के अलावा केवी सिंह यादव और प्रवती परिदा को डिप्टी सीएम की कमान दी गई है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Odisha Oath Ceremony
Courtesy: IDL

Odisha New CM Swearing-in Ceremony: चार बार विधायक रह चुके आदिवासी मोहन चरण माझी को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ओडिशा का अगला मुख्यमंत्री नामित किया है. मोहन चरण माझी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और पूर्व सीएम नवीन पटनायक की मौजूदगी में अपने पदभार की शपथ ग्रहण की. 

कौन हैं नए सीएम मोहन चरण माझी

आदिवासी आरक्षित क्योंझर विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले माझी ग्रैजुएट हैं और अपने गैर-विवादित और मुखर स्वभाव के लिए जाने जाते हैं. 1997-2000 में सरपंच के रूप में अपना करियर शुरू करने वाले वे लगातार आगे बढ़ते गए. माझी ने राज्य आदिवासी मोर्चा (भाजपा) के सचिव के रूप में काम किया है.

क्योंझर जिले के क्योंझर सदर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत रायकला गांव के मूल निवासी माझी संथाल जनजाति से हैं, जो ज्यादातर झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में पाई जाती है. भाजपा विधायकों की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने माझी के नाम की घोषणा की. 

कौन हैं डिप्टी सीएम के लिए चुने गए केवी सिंह देव और प्रवती परिदा

ओडिशा में केवी सिंह देव और प्रवती परिदा के रूप में दो उपमुख्यमंत्री भी होंगे. केवी सिंह देव, शाही वंशज पूर्व मुख्यमंत्री राजेंद्र नारायण सिंहदेव के पोते हैं. वे राजराज सिंहदेव के सबसे बड़े बेटे हैं. 2024 के चुनाव में जहां केवी सिंह पटनागढ़ से भाजपा विधायक के रूप में छठी बार विधायक चुने गए तो वहीं पर उनकी पत्नी संगीता सिंहदेव ने पांचवीं बार बलांगीर से सांसद के रूप में जीत हासिल की.

केवी, अपनी भाजपा-बीजेडी गठबंधन सरकार के दौरान 2000 से 2009 तक उद्योग, आवास और शहरी विकास, सार्वजनिक उद्यम जैसे महत्वपूर्ण विभागों को संभालते हुए मंत्री थे. उन्होंने 1995 में भाजपा के टिकट पर पटनागढ़ विधानसभा सीट से जीत हासिल कर चुनावी राजनीति में डेब्यू किया. केवी कई विधानसभा सदन समितियों के अध्यक्ष रहे. वे 1995 से 2014 तक जीतते रहे. 2019 में, पटनागढ़ में बीजेडी के उदय ने उनकी जीत के सिलसिले को तोड़ दिया क्योंकि वे बीजेडी की सरोज मेहर से हार गए. 

ओडिशा में कैबिनेट मंत्रियों की सूची इस प्रकार है

  • सुरेश पुजारी
  • रबिनारायण नाइक
  • कृष्ण चंद महापात्रा
  • नित्यानंद गोंड
  • पृथ्वी राज हरिश्चंदन
  • मुकेश महिलांग
  • बिभूति भूषण जेना
  • सूर्यबंसी सूरज
  • संपद स्वाई
  • प्रवी नायक

कैसा है ओडिशा का मंत्रिमंडल

ओडिशा विधानसभा भाजपा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री सहित कुल 22 मंत्रियों के साथ एक नए युग की शुरुआत हो रही है जिसमें बीजेपी ने जीत हासिल कर नवीन पटनायक के नेतृत्व वाले बीजू जनता दल (बीजेडी) के 24 साल के कार्यकाल का अंत किया है.

गौरतलब है कि शपथ ग्रहण समारोह में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और असम के मुख्यमंत्री हेमंता बिस्वा सरमा और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी जनता मैदान पहुंचे और ओडिशा में पहली पूर्ण बीजेपी सरकार के गठन का साक्षी बने. इससे पहले पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह आंध्र प्रदेश में तेलुगू देशम पार्टी (TDP) प्रमुख चंद्रबाबू नायडू सुबह के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे थे. केसरपल्ली शहर के आईटी पार्क मैदान में आयोजित हुए इस शपथ ग्रहण समारोह में चिरंजीवी और रजनीकांत भी मौजूद रहे. आंध्रप्रदेश के विधानसभा चुनावों में टीडीपी ने 175 में से 135 सीटों पर जीत दर्ज कर सरकार बनाई.

लोकसभा चुनावों के साथ-साथ हुए हालिया चुनावों में, भाजपा ने 147 सीटों में से 78 सीटों के साथ आरामदायक बहुमत हासिल किया, जबकि बीजेडी 51 सीटों के साथ पीछे रह गई, जो बहुमत के 74 के निशान से कम है. कांग्रेस विधानसभा में 14 सीटें हासिल करने में सफल रही. जबकि ओडिशा सत्ता परिवर्तन की तैयारी कर रहा है, सभी की निगाहें आने वाली सरकार और राज्य के भविष्य के लिए उसकी योजनाओं पर हैं.