menu-icon
India Daily

ओडिशा : सेना के अधिकारी और उसकी मंगेतर को प्रताड़ित करने के मामले की न्यायिक जांच पूरी

सुरक्षा बलों ने बुधवार को जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में बर्फ से ढके इलाके से हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
handcuffs
Courtesy: pinterest

उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने बोनियार इलाके के अंगनपथरी से हथियार और गोलाबारूद को बरामद किया. उन्होंने बताया कि इसे एक कंबल में लपेटकर एक पेड़ के खोखले तने में छुपाया गया था. अधिकारियों ने बताया कि बरामद की गई सामग्री में तीन एके 47 राइफल, 11 एके मैगजीन, 292 एके कारतूस, एक यूबीजीएल (अंडर बैरल ग्रेनेड लांचर), नौ यूबीजीएल ग्रेनेड और दो हथगोले शामिल हैं.

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)