menu-icon
India Daily

गर्मी की मार से बचने के लिए ओडिशा सरकार का बड़ा फैसला, स्कूलों का समय बदला; जानिए नए शेड्यूल के बारे में

ओडिशा सरकार ने घोषणा की है कि राज्य भर में सरकारी और निजी स्कूल अगले महीने से सुबह की कक्षाएं आयोजित करेंगे, गर्मी की स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
odisha new school timmings
Courtesy: pinterest

Odisha New School Timing: गर्मी के तेज प्रभाव को ध्यान में रखते हुए उड़ीसा सरकार ने सरकारी और निजी स्कूलों के समय में बदलाव किया है. राज्य में बढ़ती तापमान की स्थिति को देखते हुए, उड़ीसा सरकार ने स्कूलों के लिए नए समय की घोषणा की है. इस साल 2 अप्रैल से सभी स्कूलों में सुबह की शिफ्ट शुरू होगी.

आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी ने बताया कि वर्तमान में चल रही स्कूल परीक्षाएं 27 मार्च को समाप्त हो जाएंगी. इसके बाद 2 अप्रैल से नए शैक्षिक सत्र की शुरुआत होगी और सभी स्कूल सुबह 7:30 बजे से 11:30 बजे तक चलेंगे. इसके साथ ही, आंगनवाड़ी केंद्र भी गर्मी में सुबह 7 बजे से 9 बजे तक संचालित होंगे. इस कदम से छात्रों और शिक्षकों को गर्मी के प्रभाव से राहत मिलने की उम्मीद है. 

गर्मी से निपटने के लिए सरकार की तैयारियां

मंत्री पुजारी ने बताया कि इस साल गर्मी पहले ही बढ़ने लगी है, और राज्य के विभिन्न जिलों में हीटवेव (लू) की स्थिति है. खासकर बौध, संबलपुर, झारसुगुड़ा, बरगढ़, बलांगीर और सुंदरगढ़ जैसे क्षेत्रों में गर्मी अधिक महसूस की जा रही है. वहीं, तटीय इलाकों में उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. पुजारी ने बताया कि राज्य में पिछले 10 सालों में 330 से अधिक लोग हीटस्ट्रोक (सूर्य की तेज गर्मी से मरने) के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं. 

11 बजे से 3 बजे के बीच बिजली कटौती

गर्मी से निपटने के लिए प्रशासन ने विभिन्न उपायों की योजना बनाई है. व्यस्त सड़कों पर पीने के पानी की सुविधा और विश्राम स्थान दिए जाएंगे. पंचायत राज विभाग ने पानी की कमी वाले क्षेत्रों में 300 करोड़ रुपये का बजट नई नलकूप परियोजनाओं के लिए स्वीकृत किया है. इसके साथ ही, बिजली विभाग को 11 बजे से 3 बजे के बीच बिजली कटौती से बचने के लिए निर्देश दिए गए हैं.

तापमान की स्थिति

गर्मी की चोटी अभी भी बनी हुई है, और पश्चिमी उड़ीसा के बलांगीर में तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है, जो राज्य का सबसे गर्म स्थान है. इसके अलावा, अन्य क्षेत्रों जैसे झारसुगुड़ा (40.8 डिग्री) और सुंदरगढ़ (40.1 डिग्री) में भी अत्यधिक गर्मी दर्ज की गई है. भारत मौसम विभाग ने भद्रक, झारसुगुड़ा, मयूरभंज, बालासोर, और सुंदरगढ़ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.