CM बनते ही मोहन चरण माझी ने दिया देश को उपहार, पहली कैबिनेट बैठक में जगन्नाथ मंदिर पर हुआ बड़ा फैसला

Mohan Charan Majhi Cabinet Decision: ओडिशा में भारी बहुमत हासिल करने के बाद भाजपा ने सरकार बना ली. भारतीय जनता पार्टी ने मोहन चरण माझी को मुख्यमंत्री बनाया और आज शपथ भी दिला थी. ओडिशा में BJP की सरकार का असर भी दिखने लगा है. मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने पहली कैबिनेट बैठक में ही देश को अपनी सरकार की ओर से उपहार दे दिया है. शपथ के बाद हुई कैबिनेट बैठक में पुरी जगन्नाथ मंदिर को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है.

Social Media

Mohan Charan Majhi Cabinet Decision: 4 जून को लोकसभा के नतीजों के साथ ही 4 राज्यों में हुए विधानसभा के नतीजे भी घोषित हो गए. इसमें भारतीय जनता पार्टी ने ओडिशा और अरुणाचल प्रदेश में बहुमत हासिल किया. इसके अलावा आंध्र प्रदेश में TDP के नेतृत्व में NDA गठबंधन को सत्ता हासिल हुई. जबकि, सिक्की में SKM ने सरकार बनाई. भाजपा शासित राज्यों में पहली ही कैबिनेट में होने वाले फैसलों की परंपरा आज ओडिशा में शपथ ग्रहण के बाद जारी रही. मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने शपथ लेने के बाद पहली कैबिनेट बैठक में कई फैसले किए. इसमें से एक था जगन्नाथ मंदिर को लेकर हुआ फैसला जिसे अब देश के लिए उपहार माना जा रहा है.

बता दें ओडिशा के नए मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने 12 जून, बुधवार को राज्य के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. इस दौरान मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा अन्य दिग्गज नेता मौजूद रहे. शपथ के बाद माझी सचिवालय पहुंचे और मंत्रिमंडल-बैठक की. यहां उन्होंने कई फैसले लिए जिनकी अब चर्चा हो रही है.

मीडिया से बातचीत

अपनी पहली कैबिनेट बैठक के बाद सीएम मोहन माझी ने मीडिया से बात की और बैठक में हुए फैसलों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुरी में स्थित जगन्नाथ मंदिर के चारों द्वार अब भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे. भक्तों को ये सुविधा कल यानी गुरुवार की  मंगल आरती के बाद मिल जाएगी. कोरोना के बाद से अभी तक देशभर से आए भक्तों के लिए केवल एक द्वार खुला रहता था जिससे यहां आने वालों को परेशानी होती थी. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मंदिर के सुंदरीकरण और रखरखाव के लिए सरकार 500 करोड रुपए का फंड देगी.

माझी कैबिनेटे के अन्य फैसले

- किसानों के लिए एक नई नीति के तहत धान की MSP 3100 रुपये प्रति क्विंटल तय, ये अगले 100 दिन में लागू होगी
- सुभद्रा योजना के तहत प्रत्येक महिला को 50,000 रुपये के नकद वाउचर देने के लिए विभाग को कार्य योजना बनाने के निर्देश
- कोरोना काल से पत्रकारों के लिए सचिवालय की एंट्री शुरू, इसी कारण आज भी सचिवालय में पत्रकार वार्ता हुई.

भाजपा ने किया था वादा

भारतीय जनता पार्टी ने अपने चुनावी अभियान में जनता से जगन्नाथ मंदिर के लिए कई वादे किए थे. इसमें से मंदिर के चारो द्वार भक्तों के लिए खोलना भी एक वादा शामिल था. इसके साथ ही मंदिर के रख रखाओं और सौंदर्यीकरण के लिए फंड देने की बात भी बीजेपी के वादों में शामिल थी. इसी का असर पहली कैबिनेट बैठक में देखने को मिला और मुख्यमंत्री ने इसकी जानकारी मीडिया को दी. इससे पहले भगवान जगन्नाथ को शपथ के लिए निमंत्रण भी दिया गया था.