MRI सेंटर में महिलाओं का बन रहा था अश्लील वीडियो, आरोपी के फोन से मिली 27 मिनट की रिकॉर्डिंग
MRI सेंटर में महिलाओं का अश्लील वीडियो बनाया जा रहा था. पुलिस में हुई शिकायत के बाद सेंटर के चेजिंग रूम को शील कर दिया गया है. साथ ही आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पूरा मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल का है.
Bhopal: भोपाल से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. एक MRI सेंटर के चेंजिंग रूम में छिपा हुआ कैमरा मिला, जिससे महिलाओं के अश्लील वीडियो बनाए जा रहे थे. यह मामला मालवीय नगर के एक MRI सेंटर का है, जहां चेंजिंग रूम की छत पर एक मोबाइल फोन छिपाया गया था. इस फोन का इस्तेमाल महिला मरीजों की गुप्त रूप से रिकॉर्डिंग करने के लिए किया जा रहा था.
यह घटना तब सामने आई जब एक महिला चेंजिंग रूम में गई और उसकी नजर उस छिपे हुए कैमरे पर पड़ी. महिला ने तुरंत अपने पति को इस बारे में जानकारी दी, जिन्होंने सेंटर के कर्मचारियों से शिकायत की. बाद में महिला और उसके पति ने अरेरा हिल्स थाने में मामला दर्ज करवाया. मौके पर जब पुलिस पहुंची तो पाया कि छत में मोबाइल फोन छुपाकर सेंटर का एक कर्मचारी ही इस तरह की हरकत को अंजाम दे रहा था.
मोबाइल में महिला का मिला वीडियो
पुलिस ने जांच शुरू की और पाया कि आरोपी कर्मचारी का मोबाइल फोन था, जिसमें महिलाओं के अश्लील वीडियो रिकॉर्ड किए गए थे. इस फोन में एक महिला की 27 मिनट की रिकॉर्डिंग और एक अन्य महिला का भी वीडियो शामिल था. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया और MRI सेंटर के चेंजिंग रूम को सील कर दिया. डीसीपी संजय अग्रवाल ने बताया कि आरोपी का मोबाइल फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा और पुलिस अन्य कर्मचारियों से भी पूछताछ करेगी.
नोएडा के स्कूल में मिला था हिडेन कैमरा
यह घटना एक बार फिर से इस बात की याद दिलाती है कि महिला सुरक्षा को लेकर कितनी सतर्कता बरतने की आवश्यकता है. इससे पहले, नोएडा के एक प्ले स्कूल के शौचालय में भी इसी तरह का हिडन कैमरा पाया गया था, जिसके बाद पुलिस ने स्कूल के डायरेक्टर को गिरफ्तार किया था. इस मामले में महिला टीचर ने पुलिस से शिकायत की थी.