Nursing College Ragging Case: केरल के कोट्टायम सरकारी नर्सिंग कॉलेज में रैगिंग की क्रूर घटना सामने आने के बाद राज्य सरकार ने सख्त कार्रवाई की है. इस घटना के चलते कॉलेज की प्राचार्य सुलेखा ए.टी. और सहायक प्रोफेसर अजेश पी. मणि को निलंबित कर दिया गया. स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार देर रात इस निलंबन की घोषणा की.
स्वास्थ्य मंत्री के कार्यालय से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया कि प्राचार्य और सहायक प्रोफेसर रैगिंग रोकने में नाकाम रहे, जिसके चलते जांच पूरी होने तक उन्हें निलंबित कर दिया गया है. इसके अलावा, छात्रावास के हाउसकीपर-कम-सुरक्षाकर्मी को भी तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया.
इस भयावह घटना में शामिल पांच छात्रों– सैमुअल जॉनसन, राहुल राज, जीव, रिजिल जीत और विवेक – को गिरफ्तार किया गया. इन सभी पर रैगिंग निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया और वर्तमान में वे जिला जेल में बंद हैं.
गुरुवार को कोट्टायम सरकारी नर्सिंग कॉलेज के लड़कों के छात्रावास में एक जूनियर छात्र को बर्बर तरीके से प्रताड़ित किया गया. छात्र को खाट से बांध दिया गया. कंपास से बार-बार उसके शरीर को छेदा गया. उसे अर्धनग्न कर अमानवीय व्यवहार किया गया. इस घटना के उजागर होने के बाद राज्यभर में आक्रोश फैल गया. लोग कॉलेज प्रशासन और दोषी छात्रों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे.