UK में नर्स के साथ रेप और हत्या, UP में मिली लाश; राजस्थान से कातिल गिरफ्तार

Uttarakhand Crime News: उत्तराखंड में अस्पताल से ड्यूटी करके घर लौट रही एक नर्स पर हमला करके आरोपी उसे एक खाली प्लॉट में ले जाता है. इसके बाद आरोपी नर्स के साथ बलात्कार करता और गला दबाकर उसे जान से मार देता है. नर्स को मारने के बाद वह नर्स के पर्स में पड़े पैस और जेवरात को लेकर फरार हो जाता है.

Social Media
India Daily Live

Uttarakhand Crime News: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार और हत्या से देश अभी उबरी नहीं था कि वैसी ही एक वारदात उत्ताराखंड से भी सुनने को मिली है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर से गायब हुई 33 साल की नर्स का कथित तौर पर बलात्कार और हत्या करके उसके शव को यूपी में फेंक दिया गया था. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को अब राजस्थान के जोधापुर से गिरफ्तार किया है. मृतका गदरपुर के इस्लामनगर की रहने वाली बताई जा रही है. वह नैनीताल के एक निजी अस्पताल में नर्स थी. वह अपनी 11 साल की बेटी के साथ बिलासपुर कॉलोनी में रहती थी. 

आरोपी ने नर्स के साथ रेप और उसकी हत्या करके शव को उत्तर प्रदेश के डिबडिबा क्षेत्र में वंसुधरा इनक्लेव के पास खाली पड़े प्लॉट में फेंका था. यूपी की बिलासपुर पुलिस ने नर्स के शव को बरामद किया था.

कई दिनों बाद मिली लाश

30 जुलाई को नर्स अस्पताल से घर आते समय गायब हुई थी. 31 जुलाई को नर्स की बहन ने रुद्रपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस को एक सप्ताह से अधिक समय के बाद नर्स की डेड बॉडी मिली. 

नर्स का नाम तस्लीम जहां था. पुलिस ने जब सीसीटीवी खंगाला तो नर्स इंदिरा चौक रुद्रपुर से एक आटो में बैठकर जाती दिखी थी लेकिन वह अपने घर नहीं पहुंची थी. इसी समय उसके आस पास एक संदिग्ध भी देखा गया था. फुटेज में दिखने वाले संदिग्ध व्यक्ति पर पुलिस को शक  हुआ और जांच को आगे बढ़ाया तो राजस्थान के जोधपुर से आरोपी की गिरफ्तार हुई. 

नर्स का मोबाइल और पकड़ा गया आरोपी

उधमपुर से गिरफ्तार हुआ आरोपी यूपी के बरेली का बताया जा रहा है. वह एक मजदूर है. आरोपी की पहचान धर्मेंद्र के रूप में हुई है. पुलिस ने नर्स के चोरी हुए मोबाइल की लोकेशन को ट्रैक किया. ये लोकेशन पुलिस को आरोपी तक ले गई. 

लूट के इरादे से हत्या

आरोपी ने बताया कि उसने लूट के इरादे से बसुंधरा अपार्टमेंट के अंदर जाते समय लूट के इरादे से नर्स पर हमला किया था. इसके बाद वह नर्स को एक खाली प्लाट पर ले गया. वहां, उसने पीड़िता का रेप किया और गला दबाकर हत्या कर दी. नर्स की हत्या करने के बाद आरोपी पैसे और गहने लेकर फरार हो गया.