menu-icon
India Daily

Dutch MP Praised Nupur Sharma: नूपुर शर्मा के लिए नीदरलैंड के सांसद ने भेजा शानदार मैसेज, कहा- आप बहादुर हैं, आपसे मिलना चाहता हूं

Dutch MP Praised Nupur Sharma: भाजपा से निलंबित नेता नूपुर शर्मा का समर्थन करते हुए डच सांसद ने उन्हें बहादुर बताया है. सोशल मीडिया पर पोस्ट एक मैसेज में डच सांसद ने कहा कि आप बहादुर हैं, मैं अगर भारत दौरे पर आऊंगा, तो आपसे मिलना चाहूंगा.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Dutch MP Praised Nupur Sharma

Dutch MP Praised Nupur Sharma: भाजपा की पूर्व नेता नूपुर शर्मा के समर्थन वाला मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल है. दरअसल, ये मैसेज भारत के बाहर से आया है. मैसेज में नूपुर शर्मा की तारीफ करते हुए उन्हें बहादुर बताया गया है. कहा गया है कि आप वाकई में बहुत बहादूर हैं. दरअसल, ये मैसेज नीदरलैंड के सांसद ने भेजा है. नीदरलैंड के सांसद गीर्ट वाइल्डर्स ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने नूपुर को किए गए मैसेज की जानकारी दी.   

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर डच सांसद ने लिखा- मैंने बहादुर नूपुर शर्मा को समर्थन देते हुए एक व्यक्तिगत संदेश भेजा. नूपुर को केवल सच बोलने के लिए इस्लाम मानने वाले लोगों ने धमकी दी. दुनिया भर के आज़ादी पसंद लोगों को उनका समर्थन करना चाहिए. मुझे उम्मीद है कि एक दिन भारत दौरे पर मैं उनसे मिलूंगा.

गीर्ट ने कहा- मैंने उन्हें पर्सनल मैसेज भेजा है

नीदरलैंड के सांसद गीर्ट वाइल्डर्स ने कहा है कि उन्होंने निलंबित भारतीय जनता पार्टी की नेता नूपुर शर्मा को एक पर्सनल मैसेज भेजा है, जिसमें मैंने उनका समर्थन किया है और उन्हें बहादुर बताया है. गीर्ट ने कहा कि मैं कभी अगर भारत आया, तो नूपुर शर्मा से मिलना चाहूंगा.

गीर्ट ने कहा कि तुष्टिकरण कभी काम नहीं आता. इससे चीज़ें और भी बदतर हो जाएंगी. इसलिए, भारत के मेरे प्यारे दोस्तों, इस्लामिक देशों से भयभीत न हों. स्वतंत्रता के लिए खड़े हो जाओ और सच बोलने वाली अपनी राजनेता नूपुर शर्मा का बचाव करने में गर्व और दृढ़ रहो.ये पहली बार नहीं है, जब गीर्ट वाइल्डर्स ने भारत को लेकर अपना बयान दिया है. इससे पहले जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35ए को खत्म करने के भारत सरकार के फैसले का भी समर्थन किया था. 

विवादित बयान के बाद भाजपा ने किया था सस्पेंड

दरअसल, न्यूज चैनल पर डिबेट के दौरान नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी कर दी थी, जिसका कई मुस्लिम देशों ने विरोध किया था. साथ ही उनके बयान पर आपत्ति जताते हुए माफी मांगने की मांग की थी. मुस्लिम कंट्री की ओर से विरोध किए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने नूपुर शर्मा को 2022 में प्राथमिक सदस्यता से सस्पेंड कर दिया था. नूपुर शर्मा के विवादित बयान के बाद देश में कई हिंसक घटनाएं हुईं, जिसमें राजस्थान का कन्हैयालाल हत्याकांड भी शामिल है.

48 साल के कन्हैयालाल की 28 जून को उनकी दुकान के अंदर चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. वारदात के बाद एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें हमलावरों ने दावा किया था कि उन्होंने इस्लाम के कथित अपमान का बदला लेने के लिए कन्हैयालाल की हत्या कर दी।.