नूंह हिंसा का आरोपी और गौरक्षक बिल्टू बजरंगी उर्फ राजकुमार पांचाल ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में बतौर निर्दलीय लड़ने का ऐलान किया है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, बजरंगी ने फरीदाबाद के NIT विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए मंगलवार को अपना नामांकन निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर दाखिल किया. वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने भी उसके द्वारा नामांकन भरने की पुष्टि की है.
विवादों से रहा है बजरंगी का गहरा नाता
Faridabad, Haryana: Bittu Bajrangi, an accused in the Nuh violence case, has filed as an independent candidate for Faridabad’s NIT Assembly. He criticized current leaders, pledged to address issues like ‘love jihad,’ and anticipated more legal challenges if elected pic.twitter.com/OHzlNZxCNt
— IANS (@ians_india) September 9, 2024
इस हिंसा में 5 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें दो होमगार्ड भी शामिल थे जबकि कई लोग घायल भी हुए थे. पिछले साल 31 जुलाई को शुरू हुई यह हिंसा ने जल्द ही राज्य के अन्य इलाकों को अपनी जद में ले लिया था. इस हिंसा की आग गुरुग्राम तक पहुंची थी जहां एक मस्जिद के नायब इमाम की हत्या कर दी गई थी. इस हिंसा के बाद हरियाणा में कई जगहों पर आगजनी की घटनाएं हुईं.
फिलहाल जमानत पर बाहर है बजरंगी
हिंसा के आरोपी बजरंगी को पिछले साल 16 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था और वह फिलहाल जमानत पर बाहर है. इस साल जुलाई में फरीदाबाद में बजरंगी के खिलाफ तीन केस दर्ज किए गए थे.
5 अक्टूबर को होगा चुनाव
बता दें कि हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में 5 अक्टूबर को मतदान होगा और 9 अक्टूबर को परिणाम जारी किए जाएंगे.