Jobs In India: भारत में बेरोजगारों की संख्या में बेहिसाब वृद्धि देखने को मिल रही है. देश के असंगठित क्षेत्र में कामगारों की संख्या में गिरावट के आंकड़े आपके होश उड़ाने के लिए काफी हैं. साल 2021-22 और 2022-23 के लिए नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस (NSSO) की दो रिपोर्टों अनिगमित क्षेत्र के उद्यमों पर वार्षिक सर्वेक्षण (ASUSE) के मुताबिक, 2015-16 से 20222-23 तक भारत के 18 में से 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अर्थव्यवस्था के असंगठित क्षेत्र में कामगारों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है. ये सभी नौकरियां असंगठित क्षेत्र से हैं जिसका मतलब है कि नौकरियां देने वाले उद्यम आमतौर पर कंपनियों के रूप में शामिल नहीं होते हैं.
कहां-कहां गईं नौकरी
पश्चिम बंगाल में गई सबसे ज्यादा लोगों की नौकरी
नौकरियां जाने के मामले में पश्चिम बंगाल सभी राज्यों में टॉप पर है. पश्चिम बंगाल में 30 लाख लोगों की नौकरियां गई हैं. इसी दौरान कर्नाटक में 13 लाख नौकरी, तमिलनाडु में 12 लाख, उत्तर प्रदेश में 7,91000, आंध्र प्रदेश में 677,000, केरल में 640,000, असम में 494,000, तेलंगाना में 344,000 नौकरियां गईं.
नौकरियां जाने के मामले में दिल्ली सभी केंद्र शासित प्रदेशों में शीर्ष पर है. दिल्ली में इसी अवधि में 3 लाख लोगों की नौकरी गई है. इसके बाद चंडीगढ़ में 51,000, पुडुचेरी में 32000 नौकरियां गई हैं. हालांकि जम्मू और कश्मीर और लद्दाख का डाटा इसमें शामिल नहीं है.
किस राज्य में मिलीं सबसे ज्यादा नौकरी
इस दौरान जिस राज्य में सबसे ज्यादा नौकरियां मिली हैं, उसमें 24 लाख नौकरियों के साथ महाराष्ट्र ने टॉप किया है. गुजरात में इसी समय में 762,000, लोगों को नौकरी दी है. वहीं ओडिशा ने 761,000 और राजस्थान ने 756,000 लोगों को रोजगार दिया है.
गोल्डमैन सैक्स ने सोमवार को एक नोट जारी कर रहा कि यह डाटा ऐसे समय में जारी हुआ है जब भारत सरकार बजट 2024 में देश में रोजगार उत्पन्न करने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर फोकस कर रही है.