कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी आज संसद पहुंचेगी. वह केरल के वायनाड सीट से उपचुनाव में भारी बहुमत से जीत दर्ज कर संसद पहुंच रही हैं. इसके साथ ही वह संसद में आज अपनी मां सोनिया गांधी और भाई राहुल गांधी को ज्वाइन करेंगी. इसके साथ ही गांधी परिवार का कुनबा संसद में मजबूत हो जाएगा. ऐसे में गांधी परिवार के अलावा भी कई ऐसी फैमिली हैं, जिसके कई सदस्य लोकसभा और राज्यसभा में हैं. इन परिवारों में यूपी से अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव, भतीजे तेजप्रताप यादव, बदायूं से धर्मेंद्र यादव, फिरोजाबाद से अक्षय यादव शामिल हैं.
इतना नहीं अखिलेश यादव के चाचा रामगोपाल यादव भी राज्यसभा के सदस्य है. वहीं शिवपाल यादव यूपी विधानसभा के सदस्य हैं. विधानसभाओं में परिवार देखें तो बिहार में तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव और उनकी मां राबड़ी देवी विधायक हैं. तेजस्वी को फिलहाल नेता विपक्ष भी हैं, जो दो बार राज्य के डिप्टी सीएम रह चुके हैं. इसी तरह तमिलनाडु में सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि भी राज्य के उपमुख्यमंत्री हैं. इसी तरह महाराष्ट्र में अजित पवार, उनके भतीजे रोहित पवार विधानसभा के मेंबर चुने गए हैं.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में तो सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर भी विधायक हैं. उन्हे हाल ही में उपचुनाव में उतारा गया था. जिसमें उन्हें जीत मिली थी. अब बाद झारखंड की करें तो हेमंत सोरेन के अलावा उनकी पत्नी भी झामुमो से विधायक बने हैं. झामुमो को कुल 34 सीटें हासिल हुई है. अब बात भाजपा नेता राजनाथ सिंह की करें तो वह रक्षा मंत्री हैं, जबकि बेटे पंकज सिंह यूपी विधानसभा के सदस्य हैं और नोएडा का प्रतिनिधित्व करते हैं.