'अब एजेंसियों का डर नहीं, चुनाव बाद कुछ बदला...', राहुल गांधी का वर्जीनिया से PM मोदी पर तंज

राहुल गांधी ने दावा किया कि कुछ लोग कहते हैं कि डर अब डर नहीं लगता, डर निकल गया है. बीजेपी और पीएम मोदी ने एजेंसियों से छोटे कारोबारियों में डर बनाया, लेकिन अब सब कुछ गायब हो गया. कुछ ही सेकंड में सब कुछ गायब हो गया.

Social Medai
Gyanendra Sharma

राहुल गांधी ने अमेरिका के दौरे पर हैं. जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में राहुल गांधी का छात्रों से मुलाकात और संवाद किया. उन्होंने पीएम मोदी और बीजेपी पर हमला किया है. बता दें कि सोमवार को राहुल ने टेक्सास के डलास में एक यूनिवर्सिटी के छात्रों के बीच बातचीत की थी.

राहुल गांधी ने कहा 2024 लोकसभा चुनाव के बाद लोगों के बीच से पीएम मोदी का डर खत्म हो गया है. जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में राहुल गांधी ने छात्रों से कहा कि भारत में 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद कुछ बदल गया है. लोगों ने कहा कि अब डर नहीं लगता. मेरे लिए यह दिलचस्प है कि बीजेपी और पीएम मोदी ने इतना डर फैलाया लेकिन सब कुछ सेकंड के भीतर गायब हो गया.

राहुल गांधी ने दावा किया कि कुछ लोग कहते हैं कि डर अब डर नहीं लगता, डर निकल गया है. बीजेपी और पीएम मोदी ने एजेंसियों से छोटे कारोबारियों में डर बनाया, लेकिन अब सब कुछ गायब हो गया. कुछ ही सेकंड में सब कुछ गायब हो गया.

'56 इंच का सीना अब इतिहास'

सोमवार को (स्थानीय समयानुसार) अमेरिका में वर्जीनिया के हर्नडॉन में भारतीय प्रवासी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छोटे व्यवसायों पर एजेंसियों के माध्यम से 'बहुत डर और दबाव' फैलाया, लेकिन कुछ ही सेकंड में सब कुछ गायब हो गया. राहुल गांधी ने कहा कि संसद में, मैं प्रधानमंत्री को सामने देखता हूं और मैं आपको बता सकता हूं कि मोदी का विचार, 56 इंच का सीना, भगवान से सीधा संबंध, यह सब अब खत्म हो गया है, यह सब अब इतिहास है. 

लोकसभा में विपक्ष के नेता ने जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय में छात्रों से भी मुलाकात की उसके बाद वर्जीनिया में प्रवासी कार्यक्रम में शामिल हुए. दिल्ली लौटने से पहले राहुल गांधी दो दिन वाशिंगटन में रहेंगे.

बीजेपी ने दिया जवाब

हालांकि बीजेपी ने मोदी पर राहुल गांधी के ताजा हमले पर आधिकारिक रूप से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन पार्टी ने अमेरिका के टेक्सास में उनकी टिप्पणी को लेकर सोमवार को कांग्रेस नेता पर तीखा हमला किया और उन्हें भारतीय लोकतंत्र में एक 'काला धब्बा' बताया है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने भी गांधी पर विदेश में अपनी टिप्पणियों के माध्यम से भारतीय लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश करने का आरोप लगाया, उन्होंने दावा किया कि यह यूपीए शासन के दौरान कांग्रेस और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के बीच हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन (एमओयू) के अनुरूप है.