menu-icon
India Daily

Pahalgam Terror Attack: अब नहीं बचेगा कोई आतंकी, सरकार के इशारे पर NIA ने कसी कमर; पहलगाम धमाके की फाइल ली अपने हाथ

Pahalgam Terror Attack: बुधवार से एनआईए की टीमें आतंकी हमले की जगह पर मौजूद हैं और सबूत जुटाने में जुटी हुई हैं. आतंकवाद निरोधी एजेंसी के वरिष्ठ अधिकारी चश्मदीदों से पूछताछ कर रहे हैं जिन्होंने इस भयानक घटना को देखा.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Pahalgam Terror Attack
Courtesy: Social Media

Pahalgam Terror Attack: केंद्र सरकार के आदेश के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले की जांच अपने हाथ में ले ली है. मंगलवार को हुए इस खौफनाक हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की बेरहमी से गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. गृह मंत्रालय (एमएचए) के निर्देश मिलते ही एनआईए ने पूरी ताकत के साथ घटनास्थल पर मोर्चा संभाल लिया है.

हमले वाली जगह पर NIA का डेरा

बता दें कि बुधवार से ही एनआईए की कई टीमें पहलगाम के बैसरन घाटी इलाके में डटी हुई हैं. फोरेंसिक एक्सपर्ट्स और सीनियर अफसरों की निगरानी में ये टीमें सबूतों की तलाश में जुटी हैं. हर एंट्री और एग्जिट पॉइंट को बारीकी से खंगाला जा रहा है ताकि आतंकियों की घुसपैठ और भागने के रास्तों का पता लगाया जा सके.

चश्मदीदों से पूछताछ तेज

वहीं एनआईए की टीमें उन लोगों से लगातार पूछताछ कर रही हैं, जिन्होंने अपनी आंखों के सामने इस भीषण हमले को होते देखा. जांच एजेंसी हमले से जुड़े हर छोटे-बड़े घटनाक्रम को जोड़ने की कोशिश कर रही है ताकि हमलावरों की प्लानिंग और ऑपरेशन के तरीके का खुलासा हो सके. एक अधिकारी ने बताया, ''चश्मदीदों के बयान हमारे लिए बेहद अहम हैं, हम हर डिटेल को बहुत गंभीरता से ले रहे हैं.''

आतंकी साजिश का खुलासा जल्द

बताते चले कि एनआईए हमले के पीछे छिपी गहरी साजिश को बेनकाब करने के लिए फुल एक्शन में है. फोरेंसिक टीमों की मदद से घटनास्थल से जुटाए जा रहे सबूतों की गहन जांच चल रही है. आतंकियों की हर मूवमेंट, इस्तेमाल किए गए हथियार और तकनीकों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. एजेंसी जल्द ही हमले के मास्टरमाइंड तक पहुंचने का दावा कर रही है. 

इसको लेकर एनआईए के सीनियर अधिकारी ने कहा, ''यह हमला सिर्फ एक घटना नहीं है, ये एक सोची-समझी बड़ी साजिश का हिस्सा है. हम सबूतों के हर टुकड़े को जोड़कर जल्द ही पूरे नेटवर्क का खुलासा करेंगे.''