menu-icon
India Daily

PM Modi On Waqf Bill: 'अब हर वर्ग को मिलेगा समान अधिकार', वक्फ बिल पास होने पर बोले PM मोदी

PM Modi On Waqf Bill: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद में वक्फ संशोधन विधेयक के पारित होने को ऐतिहासिक बताया, जो मुस्लिम समुदाय के हाशिए पर पड़े लोगों को आवाज देने और वक्फ संपत्तियों में पारदर्शिता लाएगा.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Pm Modi On Waqf Bill
Courtesy: Social Media

PM Modi Waqf Statement: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में वक्फ (संशोधन) विधेयक के पास होने को 'एक अहम पड़ाव' बताया है, जो मुस्लिम समुदाय के वंचित तबके को न सिर्फ आवाज देगा, बल्कि वक्फ संपत्तियों के संचालन में पारदर्शिता और जवाबदेही भी लाएगा.

दो रातों की मैराथन बहस के बाद हुआ विधेयक पारित

बता दें कि यह विधेयक संसद के दोनों सदनों में देर रात तक चली बहस के बाद पारित हुआ. यह सरकार को वक्फ संपत्तियों के नियमन और प्रबंधन के लिए अतिरिक्त अधिकार देता है. पीएम मोदी, जो इस वक्त थाईलैंड में बिम्सटेक सम्मेलन में शामिल हो रहे हैं, उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''वक्फ विधेयक का पारित होना सामाजिक-आर्थिक न्याय और समावेशी विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है. इससे उन लोगों को ताकत मिलेगी जो अब तक समाज के हाशिए पर थे.''

PM Modi Waqf Statement
PM Modi Waqf Statement Social Media

गरीब और पसमांदा मुसलमानों के लिए 'सुधार की राह'

प्रधानमंत्री ने कहा कि यह विधेयक खासतौर पर गरीब मुसलमानों, मुस्लिम महिलाओं और पसमांदा समुदाय के लोगों के हितों की रक्षा करेगा. आगे उन्होंने कहा कि, ''दशकों से वक्फ प्रणाली पारदर्शिता की कमी से जूझ रही थी. इससे वंचित समुदायों के हक मारे जा रहे थे. नया कानून जवाबदेही और पारदर्शिता को मजबूती देगा.''

भविष्य की दिशा में बड़ा कदम

इसके अलावा, पीएम मोदी ने कहा कि यह कानून अब एक ऐसे युग की नींव रखेगा जो सामाजिक न्याय, आधुनिक सोच और हर नागरिक की गरिमा के प्रति संवेदनशील होगा. आगे पीएम मोदी ने कहा, ''हम एक ऐसा भारत बनाना चाहते हैं जो ज्यादा समावेशी और करुणामय हो.''