menu-icon
India Daily

Noida Traffic Police: नोएडा में ट्रैफिक नियम तोड़ना पड़ेगा महंगा, 15 दिन में काटे गए 95 हजार से ज्यादा चालान

Noida Traffic Police: नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने यातायात माह शुरू होने के करीब 15 दिनों के अंदर ही 95 हजार से अधिक चालान काट दिए हैं.

auth-image
Edited By: Amit Mishra
Noida Traffic Police: नोएडा में ट्रैफिक नियम तोड़ना पड़ेगा महंगा, 15 दिन में काटे गए 95 हजार से ज्यादा चालान

Noida Traffic Police: नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने बीते करीब 15 दिनों के भीतर 95,317 वाहनों का चालान किया है. ये कार्रवाई यातायात माह के दौरान चलाई जा रही स्पेशल ड्राइव के तहत की गई है. नोएडा ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक सबसे अधिक चालान दोपहिया वाहन चालकों के किए गए हैं. 49,937 दोपहिया वाहन चालक बिना हेलमेट सड़क पर गाड़ी दौड़ाते पाए गए. पुलिस ने इनका चालान काट दिया. ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक बीते 15 दिनों में नो पार्किंग में गाड़ी लगाने वालों पर भी कार्रवाई की गई है. ऐसे 9381 वाहनों का चालान किया गया है. इसी तरह 4491 गाड़ियों के पास या तो प्रदूषण नियंत्रण सर्टिफिकेट नहीं था या एक्सपायर हो गया था, इनका भी चालान भी काटा गया है.

वर्कशॉप का किया गया आयोजन

बड़ी संख्या में ओवर स्पीड, बिना सीट बेल्ट, वाहन चलते समय मोबाइल का इस्तेमाल करने वाले, रॉन्ग साइड जाने वाले, लाल बत्ती तोड़ने वाले, ड्रिंक एंड ड्राइव, काली फिल्म लगाकर गाड़ी चलाने वालों, बाइक पर तीन सवारी और बगैर इंश्योरेंस की गाड़ियों का भी चालान किया गया है. 
ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश यातायात निदेशालय के आदेश अनुसार स्पेशल अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान पुलिस ने आमजन को यातायात के नियमों का पालन करने को लेकर जागरूक करने के लिए 116 कार्यशाला आयोजित की हैं.

 

ये भी जानें

बगैर हेलमेट: 49937
नो- पार्किंग: 9381
ओवर स्पीडिंग: 6474
रॉन्ग साइड चलने वाले: 4990
प्रदूषण: 4491
बिना सीट बेल्ट: 2187

छात्र-छात्राओं को किया प्रेरित

पुलिस ने विभिन्न स्कूलों में पहुंचकर छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया और विभिन्न जगहों पर स्वास्थ्य शिविर लगाकर वाणिज्यिक वाहन चलाने वाले लोगों की चिकित्सकीय जांच कराई.

यह भी पढ़ें: Deepfake: अश्विनी वैष्णव ने डीपफेक को लेकर जताई चिंता, बोले ‘ये हम सभी के लिए बड़ी समस्या’

पढ़ें देश से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें