जानें कौन हैं नोएल टाटा, जो रतन टाटा के निधन के बाद बने टाटा ट्र्स्ट के नए चैयरमैन
रतन टाटा ट्रस्ट और दोराबजी टाटा ट्रस्ट की बैठक के बाद शुक्रवार को नोएल टाटा को टाटा ट्रस्ट का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया. टाटा ट्रस्ट की बात करें तो ये टाटा ग्रुप की परोपकारी संस्था है. इसके पिछले चैयरमैन रतन टाटा थे, जिनका दो दिन पहले 9 अक्तूबर 2024 की रात को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया है.
रतन टाटा के निधन के बाद उनके सौतेले भाई नोएल टाटा को टाटा ट्रस्ट का नया चैयरमैन घोषित किया गया है. मुंबई में आयोजित बोर्ड मीटिंग में नोएल टाटा के नाम पर सर्वसम्मति से मुहर लगी. नोएल टाटा फिलहाल टाटा स्टील और घड़ी कंपनी टाइटन के वाइस चैयरमैन हैं. नोएल टाटा की मां सिमोन टाटा की बात करें तो वह एक फ्रांसीसी-स्विस कैथोलिक हैं. वो मौजूदा समय में ट्रेंट, वोल्टास, टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन और टाटा इंटरनेशनल की चैयरमैन हैं.
रतन टाटा ट्रस्ट और दोराबजी टाटा ट्रस्ट की बैठक के बाद शुक्रवार को नोएल टाटा को टाटा ट्रस्ट का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया. टाटा ट्रस्ट की बात करें तो ये टाटा ग्रुप की परोपकारी संस्था है. इसके पिछले चैयरमैन रतन टाटा थे, जिनका दो दिन पहले 9 अक्तूबर 2024 की रात को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया है.
कौन हैं नोएल टाटा?
अगर नोएल टाटा की बात करें तो वो साल 2000 के शुरुआती दशक में टाटा समूह का हिस्सा बने थे. इसके बाद से वो इस ग्रुप के विकास में एक महत्वपूर्ण व्यक्ति रहे हैं. उनका समूह को आगे बढ़ाने में काफी योगदान है. टाटा ट्रस्ट ही टाटा ग्रुप के सभी 14 ट्रस्टों का प्रबंधन देखता है. टाटा संस का स्वामित्व मुख्य रूप से दो प्रमुख ट्रस्टों के पास है. ये ट्र्स्ट सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट और सर रतन टाटा ट्रस्ट हैं, जो कुल मिलाकर 50 प्रतिशत से अधिक स्वामित्व रखते हैं.
रतन टाटा के छोटे भाई फैमिली बिजनेस से नहीं जुड़े हैं
टाटा ट्रस्ट में मौजूदा समय में वेणु श्रीनिवासन, विजय सिंह और मेहली मिस्त्री कार्यकारी समिति के सदस्य हैं.रतन टाटा के छोटे भाई जिमी पारिवारिक व्यवसाय से जुड़े नहीं हैं. वह दक्षिण मुंबई के कोलाबा इलाके में में एक साधारण दो बेडरूम वाले अपार्टमेंट में रहते हैं. रतन टाटा की बात करें तो उनका जन्म साल 1937 में एक पारंपरिक पारसी परिवार में हुआ था. उनका पालन-पोषण उनकी दादी ने किया है. रतन टाटा जब 10 साल के थे तब उनके माता-पिता नवल और सूनी टाटा का तलाक हो गया था.