Holi 2025

'आतिशी को गिरफ्तार करने का बनाया प्लान...' फेक रजिस्ट्रेशन मामले में ये है केजरीवाल का जवाब

Arvind Kejriwal Press Conference: दिल्ली में फिलहाल कोई संजीवनी योजना या महिला सम्मान योजना लागू नहीं है. यह जानकारी दिल्ली सरकार के दो विभागों ने खुद नोटिस जारी कर दी है.

Arvind Kejriwal Press Conference: दिल्ली में फिलहाल कोई संजीवनी योजना या महिला सम्मान योजना लागू नहीं है. यह जानकारी दिल्ली सरकार के दो विभागों ने खुद नोटिस जारी कर दी है. दिल्ली चुनावों से पहले स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग का यह बयान काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यकर्ता इन दोनों योजनाओं के लिए बड़े पैमाने पर रजिस्ट्रेशन अभियान चला रहे हैं.

दिल्ली सरकार के हेल्थ और महिला एवं बाल विकास विभाग ने नोटिस जारी कर बताया कि इन स्कीमओं के तहत कोई भी आधिकारिक स्कीम लागू नहीं है. इन स्कीमओं के नाम पर स्कैम हो रहा है, जिससे जनता को सावधान रहने की जरूरत है.

झूठी स्कीम पर विश्वास न करें: विभाग

हेल्थ विभाग ने संजीवनी स्कीम के बारे में बताया कि यह स्कीम सभी दिल्ली अस्पतालों में 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के नागरिकों के लिए फ्री इलाज देने का दावा करती है, लेकिन विभाग ने साफ किया है कि ऐसी कोई स्कीम मौजूद नहीं है. अवैध व्यक्तियों ने रजिस्ट्रेशन अभियान चला रखा है, जिसमें वरिष्ठ नागरिकों से आधार और बैंक अकाउंट जानकारी जैसी निजी डिटेल्स मांगी जा रही हैं और नकली हेल्थ कार्ड वितरित किए जा रहे हैं. हेल्थ विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे इस झूठी स्कीम पर विश्वास न करें और अपनी निजी डिटेल शेयर न करें.

इस पूरे मामले को लेकर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने X पर पोस्ट कर कहा है कि वो आज दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. साथ ही कहा है कि  महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना से ये लोग बुरी तरह से बौखला गए हैं. अगले कुछ दिनों में फर्जी केस बनाकर आतिशी जी को गिरफ्तार करने का इन्होंने प्लान बनाया है. देखें पोस्ट- 

महिला एवं बाल विकास विभाग ने भी मुख्यमंत्री महिला सम्मान स्कीम के नाम पर हो रहे स्कैम के बारे में चेतावनी दी है. विभाग ने कहा कि दिल्ली सरकार ने इस नाम से कोई स्कीम शुरू नहीं की है और जो लोग पैसे बांटने का दावा कर रहे हैं, वह पूरी तरह से बेबुनियाद है. यह सब साइबर स्कैम से जुड़ा हो सकता है.