menu-icon
India Daily

'पार्टी छोड़ने वालों के बारे में चिंतित होने की जरूरत नहीं..', शरद पवार ने भतीजे अजित पर इशारों ही इशारों में बोला हमला

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार पर निशाना साधा है. शरद पवार ने अजित पवार का नाम लिए बिना कहा कि हमें पार्टी छोड़ने वालों के बारे में चिंतित होने की जरूरत नहीं है.

auth-image
Edited By: Avinash Kumar Singh
एनसीपी प्रमुख शरद पवार

हाइलाइट्स

  • शरद पवार ने अजित पवार पर इशारों ही इशारों में बोला हमला
  • 'पार्टी छोड़ने वालों के बारे में चिंतित होने की जरूरत नहीं...'

नई दिल्ली: एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार पर निशाना साधा है. शरद पवार ने अजित पवार का नाम लिए बिना कहा, "हमें पार्टी छोड़ने वालों के बारे में चिंतित होने की जरूरत नहीं है. हमें जनता के मुद्दों को उठाना चाहिए और उन्हें हल करना चाहिए. अगर हम अपने युवा नेताओं को मजबूत कर सकें, तो आने वाले चुनाव में बड़ी सफलता मिलेगी. मुझे यकीन है कि अगर हम ऐसा कर पाए तो युवा नेता उभर सकते है. 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हमें काम करना शुरू करना चाहिए और अपनी विचारधारा के साथ लोगों तक पहुंचने की कोशिश करनी चाहिए."

'संविधान के रास्ते पर चलते तो....'

अजित पवार के बारामती और शिरूर निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ने के ऐलान को लेकर राकांपा प्रमुख ने कहा "अगर वे संविधान के रास्ते पर चलते हैं, तो उन्हें किसी भी सीट पर चुनाव लड़ने का अधिकार है. वे अपने रुख के साथ लोगों के पास जा सकते हैं. लोगों को फैसला करना है"

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज 

महाराष्ट्र में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. साल 2022 में शिवसेना से तमाम विधायकों के साथ एकनाथ शिंदे के बगावत करने और बीजेपी से हाथ मिलाने के बाद राज्य में शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस की महाविकास अघाड़ी सरकार गिर गई थी. उसके बाद एकनाथ शिंदे गुट के समर्थन से सूबे में शिवसेना-बीजेपी की सरकार बनी. उसके एक साल बाद राकांपा नेता अजीत पवार ने अपनी पार्टी के खिलाफ विद्रोह करते हुए अपने कुछ सहयोगियों के साथ शिंदे सरकार का हिस्सा बन गए.