menu-icon
India Daily

आज CM पद से इस्तीफा देंगे नीतीश कुमार, जानें नई सरकार गठन का क्या होगा फॉर्मूला?

नीतीश कुमार आज बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं. माना जा रहा है कि आज JDU विधायक दल की बैठक के बाद नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं.

auth-image
Edited By: Avinash Kumar Singh
Nitish Kumar

हाइलाइट्स

  • CM पद से इस्तीफा दे सकते हैं नीतीश कुमार
  • नई सरकार में BJP के दो नेता बन सकते है डिप्टी सीएम

नई दिल्ली: नीतीश कुमार आज बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं. माना जा रहा है कि आज JDU विधायक दल की बैठक के बाद नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं. होने वाली इस बैठक में इस्तीफे को लेकर औपचारिक फैसला लिया जाएगा उसके बाद CM नीतीश कुमार राजभवन जाकर राज्यपाल राजेंद्र अरलेकर को इस्तीफा सौंप देंगे. इस्तीफे के बाद नीतीश कुमार बीजेपी के सहयोग से नई सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. 

नई सरकार के मुखिया होंगे नीतीश कुमार 

सियासी गलियारों में चल रही चर्चाओं की मानें तो नई सरकार के मुखिया नीतीश कुमार ही होंगे, वहीं BJP कोटे से उनके साथ दो बीजेपी नेता डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ ले सकते है. सियासी चर्चाओं की मानें तो सुशील मोदी और रेणु देवी नई सरकार में नीतीश कुमार के साथ उपमुख्यमंत्री बनाए जा सकते हैं. इसके साथ ही हम के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के भी सरकार में शामिल होने की चर्चा जोरों पर है. 

मंत्री पद के बंटवारे को लेकर जानें क्या हैं फॉर्मूला? 

साझा सरकार में मंत्री पद के बंटवारे को लेकर जो फॉर्मूला सामने आया है कि उसके तहत बीजेपी-जेडीयू की तरफ से 14-14 मंत्री शपथ ले सकते हैं. वहीं बीजेपी सूत्रों का कहना है विधानसभा अध्यक्ष पद उसके कोटे में रहेगा. इसके साथ ही जीतन राम मांझी की पार्टी ने भी 2 मंत्री पद की मांग की है. अगर सब कुछ सही दिशा में रहा तो आज शाम CM नीतीश कुमार मंत्री पद की शपथ ले सकते है. चर्चा है कि शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हो सकते हैं.