menu-icon
India Daily

Lok Sabha Election 2024: नीतीश कुमार ने चल दी सियासी चाल, उठ रहे INDIA गठबंधन के भविष्य पर सवाल

Lok Sabha Election 2024: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अरुणाचल प्रदेश की पश्चिम लोकसभा सीट के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है.

auth-image
Edited By: Amit Mishra
Nitish Kumar

हाइलाइट्स

  • नीतीश कुमार का बड़ा दांव
  • अरुणाचल प्रदेश में उतारा उम्मीदवार 

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर तारीखों का एलान होने में अभी समय है. किसी भी सियासी दल के बीच सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है. इस बीच जेडीयू (JDU) ने बड़ी सियासी चाल चल दी है. नीतीश कुमार की पार्टी ने अरुणाचल प्रदेश में अपना पहला प्रत्याशी उतार दिया है. नीतीश कुमार के इस फैसले से साफ हो गया है कि INDIA गठबंधन में शामिल दलों के बीच मतभेद खत्म नहीं हुए हैं और भविष्य में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) बड़े सियासी फैसले भी ले सकते हैं. 

रूही तांगुंग के नाम पर लगी मुहर 

दरअसल, INDIA गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस 2019 के चुनाव में इस सीट पर दूसरे स्थान पर रही थी. बीजेपी ने राज्य की दोनों सीटों पर जीत हासिल की थी. जेडीयू के महासचिव अफाक अहमद ने एक बयान में कहा कि पार्टी की राज्य इकाई की अध्यक्ष रूही तांगुंग निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार होंगी. उन्होंने कहा कि ये घोषणा पार्टी के अध्यक्ष नीतीश कुमार के निर्देशानुसार की जा रही है. 

नीतीश नाराज हैं?

बता दें कि, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हाल ही में जेडीयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया था. नीतीश कुमार को INDIA गठबंधन में अब तक कोई भूमिका नहीं दी गई है. ऐसे में कहा तो ये भी जा रहा है कि इसी वजह से नीतीश और उनकी पार्टी के लोग खासे नाराज हैं. यही कारण है कि कांग्रेस को झटका देने के लिए उन्होंने पहली सियासी चाल चली है.

नीतीश कुमार ले सकते हैं बड़ा फैसला

संभावना तो ये भी जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में जेडीयू और भी बड़े फैसले ले सकती है. नीतीश कुमार बिहार में अलग-अलग विचारधारा वाली पार्टी आरजेडी और बीजेपी के साथ गठबंधन सरकार चला चुके हैं. यही कारण है कि उनके भविष्य के कदम को लेकर भी अटकलों का बाजार गर्म है.