Nitish Kumar on India alliance Lalu Yadav Family: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने NDA में शामिल होने के बाद लालू यादव और उनके परिवार पर निशाना साधा. नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत में पहले लालू यादव के शासनकाल वाले जंगलराज की याद दिलाई. फिर तेजस्वी यादव का काम करने वाले बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि काम हमने किया, लेकिन वो क्रेडिट ले रहे हैं. नीतीश कुमार ने ये भी कहा कि नई सरकार 10 फरवरी को राज्य विधानसभा में विश्वास मत हासिल करेगी
नीतीश कुमार ने पटना में बुधवार को पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि जब इनका (RJD) राज था तो क्या होता था? शाम के बाद कोई बाहर निकलता था? जब हम 2005 से आए तब से काम शुरू हुआ. हमें पता है कि कुछ लोग अपना प्रचार करते हैं लेकिन यह भी याद करें कि हमने कितना काम किया है.
#WATCH पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने INDIA गठबंधन पर कहा, "हम कह रहे थे कि यह नाम ठीक नहीं है, अब हालत आप देख सकते हैं। उन लोगों ने एक काम नहीं किया, आज तक सीट शेयरिंग नहीं हुई। हम जिनके साथ पहले से थे वहीं आ गए अब यहीं रहेंगे और बिहार के विकास के लिए काम करेंगे।" pic.twitter.com/i92xJYOmpp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 31, 2024
नीतीश कुमार ने I.N.D.I.A गठबंधन पर कहा कि हम कह रहे थे कि यह नाम ठीक नहीं है, अब हालत आप देख सकते हैं. उन लोगों ने एक काम नहीं किया, आज तक सीट शेयरिंग नहीं हुई. हम जिनके साथ पहले से थे वहीं आ गए अब यहीं रहेंगे और बिहार के विकास के लिए काम करेंगे. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव के बयान पर कहा कि हमें पता है कि कुछ लोग अपना प्रचार करते हैं लेकिन यह भी याद करें कि हमने कितना काम किया है.
उधर, राहुल गांधी के जनगणना वाले बयान को नीतीश कुमार ने फालतू बताते हुए कहा कि जाति सर्वेक्षण का फैसला हमने 9 राजनीतिक पार्टियों को बैठाकर लिया था. इसे दोनों सदनों यानी विधानसभा और विधानपरिषद से पास कराया. उन्होंने कहा कि जाति जनगणना हमने कराया है और क्रेडिट ये ले रहे हैं. बता दें कि किशनगंज में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान दावा किया था कि हमारे दबाव में नीतीश कुमार ने जातीय सर्वे कराया था.
#WATCH पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर RJD सांसद मनोज झा ने कहा, "...नीतीश कुमार यह खुद कह रहे हैं या कहलाए जा रहे हैं यह मुझे नहीं पता। मैं हर बैठक का साक्षी रहा हूं इसलिए मैं ज्यादा नहीं कहना चाहता नहीं तो कई चेहरों के नकाब उतर जाएंगे।" https://t.co/1yMOihLtwD pic.twitter.com/We9awwDi8z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 31, 2024
उधर, नीतीश कुमार के बयान पर राजद ने पलटवार किया. बिहार के मुख्यमंत्री के बयान पर RJD सांसद मनोज झा ने कहा कहा कि नीतीश कुमार ये खुद कह रहे हैं या कहलाए जा रहे हैं यह मुझे नहीं पता. मैं हर बैठक का साक्षी रहा हूं इसलिए मैं ज्यादा नहीं कहना चाहता नहीं तो कई चेहरों के नकाब उतर जाएंगे. बता दें कि नीतीश कुमार ने बड़ा फैसला लेते हुए लोकसभा चुनाव के पहले I.N.D.I.A गठबंधन छोड़ दिया और भाजपा के नेतृत्व वाले NDA में शामिल हो गए. नीतीश कुमार ने पिछले हफ्ते नौवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. उनके साथ भाजपा के दो उपमुख्यमंत्रियों (सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा) और छह अन्य मंत्रियों बिजेंद्र प्रसाद यादव, संतोष कुमार सुमन, श्रवण कुमार और अन्य ने भी रविवार को शपथ ली.