menu-icon
India Daily

'मुझे संयोजक का पद दे रहे थे, लेकिन...', I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक से जल्दी जाने पर नीतीश कुमार ने कही बड़ी बात

बिहार के सीएम नीतीश कुमार सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी की 99वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए पहुंचे थे. यहां मीडिया ने उनसे 19 दिसंबर को इंडिया गठबंधन की बैठक से जल्दी चले जाने पर सवाल किया.

auth-image
Edited By: Naresh Chaudhary
INDIA alliance meeting, INDIA alliance, Nitish Kumar

हाइलाइट्स

  • पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 99वीं जयंती पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे नीतीश कुमार
  • गठबंधन में पद और काम को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने कही बड़ी बात

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ विपक्षी I.N.D.I.A गठबंधन की 19 दिसंबर को दिल्ली में चौथी बड़ी बैठक हुई. इस बैठक में 28 दलों के बड़े-बड़े नेता शामिल हुए. बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी इनमें से एक थे, लेकिन नीतीश कुमार उस समय सुर्खियों में आ गए, जब वे I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक से जल्दी चले गए. राजनीतिक गलियारों में खबर फैल गई कि नीतीश कुमार गठबंधन से नाराज हैं. आज यानी सोमवार को नीतीश कुमार ने मीडिया के सामने खुल कर इस बारे में बात की. 

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 99वीं जयंती पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे नीतीश कुमार

जानकारी के मुताबिक बिहार के सीएम नीतीश कुमार सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी की 99वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए पहुंचे थे. यहां मीडिया ने उनसे 19 दिसंबर को इंडिया गठबंधन की बैठक से जल्दी चले जाने पर सवाल किया. इस पर नीतीश कुमार ने कहा कि मेरी इंडिया गठबंधन से कोई भी नाराजगी नहीं है. उन्होंने कहा कि गठबंधन बनने और उससे पहले से मेरा रुख एकदम साफ है. 

गठबंधन में पद और काम को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने कही बड़ी बात

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि मैं सिर्फ और सिर्फ यही चाहता हूं कि प्रक्रिया तेजी के साथ आगे बढ़ें. इसके लिए मेरी ओर से जो भी हो सकता है, वो पहल की जाएंगी. साथ ही उन्होंने कहा कि गठबंधन में मुझे संयोजक का पद दिया जा रहा था, लेकिन मैंने इससे इनकार कर दिया है. पद लेने की मेरी कोई भी इच्छा या रुचि नहीं है. इसके साथ ही नीतीश कुमार ने मीडिया के सामने विपक्ष की बैठक के घटनाक्रम को बताया.

नई दिल्ली में विपक्षी I.N.D.I.A गठबंधन की हुई थी चौथी बड़ी बैठक

बता दें कि इसी 19 दिसंबर को नई दिल्ली में विपक्षी I.N.D.I.A गठबंधन की चौथी बैठक का आयोजन हुआ था, जिसमें कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी गुट), तृणमूल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी समेत कुल 28 दलों के नेता शामिल हुए थे. इस बैठक में सभी पार्टियों के बीच सीट शेयरिंग, लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनावी कैंपेन समेत कई मुद्दों पर बात हुई थी. बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रेसवार्ता में बैठक के मुख्य बिंदुओं की जानकारी दी थी.