Nitish Kumar: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार ने बड़ा दाव खेला है. बिहार में 94 लाख परिवारों को 2-2 लाख रुपये देने का ऐलान किया गया है. पैसे की पहली किश्त लोकसभा चुनवा से पहले रिलीज होगी. सारे पैसे तीन किश्तों में दी जाएगी. जातीय और आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट 9 नवंबर को विधानसभा में पेश की गई थी.
जातीय और आर्थिक सर्वेक्षण विधानसभा में पेश करते समय नीतीश कुमार ने ऐलान किया था कि सरकार गरीब लोगों को सहायाता देगी. इस घोषणा पर मंगलवार को कैबिनेट ने मुहर लगाई है. सर्वे में सभी वर्गों में 94 लाख गरीब परिवार चिह्नित किए गए हैं. यह योजना पांच साल के लिए है. सरकार एक-दो दिनों में नोटिफिकेशन भी जारी करेगी.
बिहार सरकार ने सड़क दुर्घटना में मौत पर मृत्क के परिजन को मिलने वाली पैसों में बढ़ोतरी की है. सड़क दुर्घटना में मौत पर अब पांच लाख रुपए मिलेगा. पहले 4 लाख की मदद मिलती थी. नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक हुई. इस बैठक में कुल 18 एजेंडों पर मुहर लगी. साल की यह दूसरी बैठक थी. इससे पहले, कैबिनेट की बैठक 8 जनवरी को हुई थी.
-दिल्ली के बिहार निवास पर कुल 121 करोड़ 83 लख रुपए खर्च की जाएगी.
-मोकामा नगर परिषद क्षेत्र में ड्रेनेज सिस्टम के लिए 40 करोड़ 56 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई है.
-दाऊद नगर में सोलर प्लांट लगेगा. कुल 25 एकड़ 89 डिसमिल जमीन पर सोलर प्लांट निर्माण किया जाएगा.----उद्योगों के लिए सहायता दी जाएगी.