menu-icon
India Daily

'नीतीश के पास कोई योजना नहीं.. समझौते के तहत हम चुप..', हिंदी-हिंदुस्तान मुद्दे पर DMK नेता टी आर बालू का बड़ा हमला

डीएमके नेता टी आर बालू ने नीतीश कुमार के इंडिया गठबंधन से बाहर निकलने को लेकर कहा कि शुरू से ही उनके पास कुछ मुद्दे थे और उनके इस कदम से कोई चुनावी नुकसान नहीं होगा.

auth-image
Edited By: Avinash Kumar Singh
 DMK leader TR Baalu

हाइलाइट्स

  • DMK नेता टी आर बालू का नीतीश कुमार पर बड़ा हमला
  • CM नीतीश कुमार ने हिंदी-हिंदुस्तान का उठाया था मुद्दा

नई दिल्ली: डीएमके नेता टी आर बालू ने नीतीश कुमार के इंडिया गठबंधन से बाहर निकलने को लेकर कहा कि शुरू से ही उनके पास कुछ मुद्दे थे और उनके इस कदम से कोई चुनावी नुकसान नहीं होगा. नीतीश कुमार के आरोपों पर कि INDIA ब्लॉक में चीजें उनकी योजना के अनुसार काम नहीं करतीं, इस पर जवाबी पलटवार करते हुए बालू ने कहा कि उन्होंने क्या योजना बनाई? उन्होंने कोई योजना नहीं बनाई. उन्होंने INDIA ब्लॉक बैठक के दौरान नीतीश कुमार की ओर से कहा गया कि सभी को हिंदी में बात करनी चाहिए. गठबंधन में सौहार्द के लिए एक समझौते के तहत हम चुप रहे और हमने इसे सहन किया.

CM नीतीश कुमार ने हिंदी-हिंदुस्तान का उठाया था मुद्दा

दरअसल 19 दिसंबर को इंडिया अलायंस की चौथी बैठक में नीतीश कुमार ने 'हिंदी-हिंदुस्तान' विवाद पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी. उस बैठक में नीतीश कुमार उस समय भड़क गए थे, जब डीएमके नेता टीआर बालू ने RJD सांसद मनोज झा से बिहार के सीएम के भाषण का अंग्रेजी में अनुवाद करने को कहा था. अस दौरान नीतीश कुमार ने RJD सांसद मनोज झा की जमकर खिंचाई करते हुए कहा था कि हर किसी को हिंदुस्तान में हिंदी आनी चाहिए.

क्या गारंटी नीतीश कुमार NDA में बने रहेंगे? 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से आरजेडी और कांग्रेस के साथ 18 महीने का गठबंधन समाप्त करके एनडीए में शामिल होने के बाद विपक्षी दलों के नेता हमलावर हो गए है. डीएमके नेता आरएस भारती ने कहा कि इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव तक एनडीए गठबंधन में बने रहेंगे. आइए इंतजार करें और देखें.