Nitish Cabinet Minister: बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर से नई सरकार बनने जा रही है. नीतीश कुमार रविवार शाम पांच बजे शपथ लेंगे. नीतीश के साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और नेता प्रतिपक्ष रहे विजय सिन्हा भी डिप्टी सीएम के तौर शपथ लेंगे. बीजेपी-जदयू के 3-3, हम पार्टी के 1 और एक निर्दलीय विधायक भी शामिल हैं. मंत्रियों में बीजेपी कोटे से डॉ प्रेम कुमार, जदयू कोटे से विजय कुमार चौधरी, बिजेंद्र प्रसाद यादव और श्रवण कुमार, हम पार्टी से संतोष कुमार सुमन और निर्दलीय विधायक सुमित कुमार सिंह मंत्री पद की शपथ लेंगे.
नीतीश कुमार ने राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर से मिलकर अपना इस्तीफा सौंपा. नीतीश कुमार के साथ बीजेपी विधायक दल के नेता सम्राट चौधरी और उपनेता विजय सिन्हा मौजूद थे. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, जेडीयू नेता विजय चौधरी, बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े और निर्दलीय विधायक सुमित सिंह राजभवन गए थे.
सम्राट चौधरी
सम्राट चौधरी बिहार बीजेपी के अध्यक्ष हैं. वे आज डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने वाले हैं. उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया. सम्राट चौधरी का जन्म 16 नवंबर 1968 को मुंगेर जिले के तारापुर विधानसभा क्षेत्र के लखनपुर गांव में हुआ. वे कोइरी समाज से आते हैं. उनके पिता पिता शकुनी चौधरी खगड़िया से सांसद थे.
विजय सिन्हा
विजय सिन्हा का बैंकग्राउंड RSS का है. वे भूमिहार समाज से आते हैं. विजय सिन्हा का जन्म लखीसराय के तिलकपुर में 5 जून 1967 को हुआ था. विजय सिन्हा बिहार के जाने-माने नेता हैं. बचपन में ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े थे. इंजीनियरिंग को छोड़ कर उन्होंने राजनीति को चुना था.
प्रेम कुमार
प्रेम कुमार पिछले 30 साल से विधायक हैं. वे गया शहर विधानसभी सीट से भाजपा के टिकट पर जीतते आ रहे हैं. बीजेपी ने लालू यादव के ओबीसी पॉलिटिक्स के काट में जब ईबीसी समुदाय को लुभाने की कोशिश की तो प्रेम कुमार उसके अहम किरदार रहे. वो भाजपा के बड़ा ईबीसी चेहरा हैं. प्रेम कुमार ने ABVP के सदस्य के रूप में छात्र जीवन में राजनीति में कदम रखा था.
विजय कुमार चौधरी
विजय कुमार चौधरी भूमिहार परिवार से आते हैं. उनका जन्म 8 जनवरी 1957 को बिहार के समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय में एक भूमिहार परिवार में हुआ. इनके पिता जगदीश प्रसाद चौधरी भी राजनीति में थे. वो कांग्रेस से तीन बार विधायक रह चुके हैं.
बिजेंद्र प्रसाद
बिजेंद्र प्रसाद यादव समुदाय से आते हैं. जन्म सुपौल जिले में हुआ. स्नातक तक पढ़ाई पूरी करने के बाद 1967 में उन्होंने राजनीति में कदम रखा. हालांकि, 1990 में पहली बार विधायक बने. अबतक 8 बार विधायक रहे.
नीतीश कुमार के साथ ये 9 लेंगे शपथ
सम्राट चौधरी: BJP
विजय सिन्हा: BJP
प्रेम कुमार: BJP
विजय चौधरी: JDU
श्रवण कुमार: JDU
विजेंद्र प्रसाद यादव: JDU
संतोष सुमन: HAM
सुमित सिंह: निर्दलीय