उत्तर प्रदेश के संत कबीर नंगर में देर रात एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री संजय निषाद व उनके समर्थकों पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया. इस हमले में संजय निषाद को कई चोटें आई हैं. उनकी नाक पर भी चोट लगी है जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
समर्थकों ने की कार्रवाई की मांग
इस घटना से नाराज संत कबीर नगर के सांसद इंजी. प्रवीण निषाद व पार्टी के तीन विधायक समर्थकों के साथ अस्पताल पहुंचे और हमलावरों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की. वहीं सूचना पाकर अस्पताल पहुंचे एसपी सत्यजीत गुप्ता ने तहरीर लेकर मामले में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
Cabinet Minister Sanjay Nishad Attacked in Sant Kabirnagar District!
— Atulkrishan (@iAtulKrishan1) April 22, 2024
UP: Cabinet Minister Sanjay Nishad was attacked in Sant Kabirnagar district.
The minister sustained injuries to his nose.
Supporters of the Samajwadi Party (SP) are accused of the attack.
Last night, the… pic.twitter.com/jxkE5cyLLL
इस घटना को लेकर संजय निषाद के सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट किया गया है जिसमें लिखा है, 'संत कबीर नगर मोहम्मदपुर कठार के यादवों ने मत्स्य मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद पर हमला किया है.'
20-25 लोगों ने किया हमला
हमले के दौरान संजय निषाद के साथ मौजूद रहे उनके समर्थकों ने बताया कि संजय पर 20-25 लोगों ने हमला किया. उनकी नाक पर चोट लगने के बाद खून निकलने लगा, जिसके बाद समर्थक उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे और इलाज कराया.
सपा कार्यकर्ताओं को ठहराया जिम्मेदार
इस घटना से नाराज संजय निषाद के समर्थक अस्पताल और पुलिस चौकी के बाहर धरने पर बैठ गये और उन्होंने सपा मुर्दाबाद के नारे लगाए. संजय निषाद के समर्थकों ने सपा कार्यकर्ताओं को इस हमले का जिम्मेदार बताया है. फिलहाल इस मामले पर राजनीति गरमा गई है. वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लगभग आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है.
संत कबीर नगर से सांसद हैं संजय निषाद के बेटे प्रवीण निषाद
मत्स्य मंत्री संजय निषाद ने अपने ऊपर हुए हमले के पीछे सपा का ही हाथ बताया है. संत कबीर नगर से संजय निषाद के बेटे प्रवीण निषाद सांसद है. इस बार भी भाजपा ने प्रवीण निषाद को ही यहां से पार्टी का उम्मीदवार बनाया है.