menu-icon
India Daily

'अगर डॉक्टर सेफ नहीं तो लड़कियां...', कोलकाता रेप केस पर ममता बनर्जी को निर्भया की मां ने दिखाया आइना

कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार से पूरा देश उबल हुआ है. अब 2012 के दिल्ली सामूहिक बलात्कार मामले की पीड़िता निर्भया की मां ने भी ममता सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं. आशा देवी ने ममता बनर्जी पर विरोध प्रदर्शन करके लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश करने का आरोप लगाया.

auth-image
Edited By: India Daily Live
nirbhayas
Courtesy: Social Media

कोलकाता के अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई घटना ने पूरे देश को हिला दिया है. पश्चिम बंगाल सरकार पर अपराधियों को बचाने के आरोप लग रहे हैं. अब 2012 के दिल्ली सामूहिक बलात्कार मामले की पीड़िता निर्भया की मां ने भी ममता सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं. निर्भया की मां ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि वह कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ क्रूर बलात्कार और हत्या के खिलाफ व्यापक विरोध प्रदर्शन के बाद स्थिति को संभालने में विफल रहीं.

समाचार एजेंसी से बात करते हुए आशा देवी ने ममता बनर्जी पर विरोध प्रदर्शन करके लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश करने का आरोप लगाया. बनर्जी ने इस सप्ताह एक रैली का नेतृत्व किया था जिसमें मामले के दोषियों को मौत की सज़ा देने की मांग की गई थी. आशा देवी ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अपने अधिकार का इस्तेमाल करने के बजाय, ममता बनर्जी जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही हैं.

उन्होंने कहा कि वह खुद एक महिला हैं. उन्हें राज्य के मुखिया के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए थी. उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए, क्योंकि वह स्थिति को संभालने में विफल रही हैं. जब तक केंद्र और राज्य सरकारें बलात्कारियों के लिए अदालत से शीघ्र सजा दिलाने के प्रति गंभीर नहीं होंगी, तब तक देश के विभिन्न हिस्सों में हर दिन ऐसी क्रूरताएं होती रहेंगी.

देश भर में डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन

कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के बाद देशव्यापी विरोध के बीच केंद्र ने सभी राज्यों को निर्देश जारी कर हर दो घंटे में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर रिपोर्ट देने को कहा है. अधिसूचना के अनुसार, गृह मंत्रालय ने देश के सभी राज्य पुलिस बलों को हर दो घंटे में मेल, फैक्स या व्हाट्सएप के जरिए रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है. 31 वर्षीय स्नातकोत्तर प्रशिक्षु डॉक्टर की 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में ड्यूटी के दौरान बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई थी. देश भर में उसके सहकर्मी और डॉक्टर उसके लिए न्याय की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.