Nirbhaya Case: 16 दिसंबर 2012, ये वो तारीख है जो भुलाए नहीं भूलती. सर्दी की स्याह रात में इस तारीख को दिल्ली की सड़क पर चलती बस में हुए निर्भया कांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. आज इस कांड को पूरे 11 साल बीत गए. 11 साल पहले 16 दिसंबर को निर्भया संग दरिंदगी करने वाले 6 दोषियों में से 4 को फांसी की सजा मिल चुकी है जबकि एक ने जेल में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी और जो छठा दोषी था उसे नाबालिग होने के चलते रिहा कर दिया गया था.
क्या था निर्भया दुष्कर्म मामला
आज इस निर्भया कांड की बरसी पर हम आपको बताएंगे कि वह नाबालिग शख्स इस वक्त कहां है और किस हाल में है...
कहां हैं निर्भया कांड का नाबालिग आरोपी
दरअसल, आरोपी की सुरक्षा को खतरा होने के चलते उसकी पहचान को आज तक उजागर नहीं किया गया और न ही उसके परिवार के बारे में कोई जानकारी सामने आई. वह उत्तर प्रदेश के बदायूं के एक गांव का रहने वाला है. उसके पिता मानसिक रूप से बीमार हैं. उसके घर में मां-बाप के अलावा दो छोटी बहनें और दो भाई भी हैं. उस नाबालिग शख्स की भी शादी हो गई है और उसकी दोनों बहनों की भी शादी हो चुकी है.
दिल्ली-एनसीआर के एक बड़े एनजीओ ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि नाबालिग शख्स इस वक्त दक्षिण के एक बड़े शहर में रह रहा है. रिहाई के दौरान दिल्ली सरकार ने उसे 10 हजार रुपए दिए थे ताकि वह टेलरिंग का काम शुरू कर सके. इसके अलावा उसे अन्य संगठनों ने भी मदद पहुंचाई थी और सिलाई मशीनें उपलब्ध कराई थीं. एनजीओ ने कहा कि शख्स ने अब दूसरा काम शुरू कर दिया है.